#2. इमरान ताहिर:
आईसीसी टी20 गेंदबाज रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर रह चुके दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर इमरान ताहिर इस आईपीएल सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हुए हैं। वे इस सीजन सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। इमरान ताहिर ने चेन्नई सुपर किंग्स को प्लेऑफ में पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इमरान ताहिर ने इस साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 2 मैचों में 8 ओवर फेंकते हुए 40 रन दिए हैं और 4 विकेट चटकाए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम में युजवेंद्र चहल के अलावा स्पिनरों की कमी थी, हालांकि कुछ मैचों में मोईन अली ने इसका दायित्व निभाया फिर उनके जाने के बाद वॉशिंगटन सुंदर ने यह दायित्व निभाया लेकिन दोनों में से किसी ने ऐसा नहीं किया जैसा कि इमरान ताहिर ने इस सीजन किया है।
इमरान ताहिर ने इस सीजन 15 मैचों में 15.72 की औसत से 23 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनकी इकोनॉमी 6.63 की रही हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फ्रेंचाइजी उनके प्रदर्शन को देखते हुए यह जरूर सोचती होगी कि इमरान ताहिर उनके टीम का हिस्सा बनें।