आईपीएल 2019: चेन्नई सुपर किंग्स के 3 ऐसे खिलाड़ी जिन्हें आरसीबी अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी

Enter caption

#1. दीपक चाहर:

Enter caption

कप्तान के गेंदबाज कहे जाने वाले दीपक चाहर इस सीजन अपने कप्तान के उम्मीदों पर खरे उतरे हैं। उन्होंने पावरप्ले में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए काफी विकेट निकाले। उन्हें कप्तान का गेंदबाज इसलिए कहा जाता है क्योंकि वे एक सीमर गेंदबाज हैं जिसको कैसे और कहाँ प्रयोग करना है ये कप्तान को भली भांति सोचना पड़ता है। दीपक चाहर ने इस सीजन कभी-कभी पावरप्ले में 3 ओवर फेंकते हैं। यह सब कप्तान के एक विशेष रणनीति के तहत होता है क्योंकि 2-3 ओवरों बाद सीम समाप्त होने लगती है।

दीपक चाहर ने इस सीजन 15 मैचों में 25.8 की औसत से 17 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनकी इकोनॉमी 7.57 की रही है। एम. चिन्नास्वामी की पिच पर पहले 6 ओवरों में विकेट चटकाना बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योंकि यह बल्लेबाजों ले लिए बहुत मददगार है और यहाँ पर तेज गेंदबाजों का बोलबाला भी रहता है। दीपक चाहर ने इस सीजन एम० चिन्नास्वामी के मैदान पर 4 ओवरों में 25 रन देकर 2 विकेट चटकाए हैं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma