#2 जेसन होल्डर
वेस्टइंडीज़ के विस्फोटक बल्लेबाज जेसन होल्डर इससे पहले आईपीएल सीज़न 2013 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेल चुके हैं। लेकिन वो सीज़न उनके लिए कुछ खास नहीं रहा था। आईपीएल के छठे सीज़न में वेस्टइंडीज़ के वर्तमान कप्तान ने एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम में छह मैच खेले थे और दो विकेट हासिल किये थे, लेकिन इन छह मैचों में वह एक भी रन नहीं बना पाए थे।
विंडीज कप्तान निश्चित रूप से वर्तमान में क्रिकेट के सभी प्रारूपों में दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक हैं। उन्होंने अपने वनडे करियर में 90 मैचों में 26.3 की औसत से 1471 रन बनाए हैं और 119 विकेट लिए हैं।
जबकि टी-20 प्रारूप में उन्होंने 11 मैच खेलते हुए 10.0 की औसत से 60 रन बनाए हैं और 7.96 की इकोनॉमी रेट से 9 विकेट हासिल किए हैं। होल्डर का बेस प्राइज 75 लाख रुपये हैं, तो ऐसे में उनको खरीदने में सुपरकिंग्स को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। इस बात की प्रबल संभावना है कि हम एक बार फिर विंडीज़ कप्तान को सीएसके की जर्सी में देखेंगे।