#1. जेम्स नीशम
न्यूज़ीलैंड के ऑल-राउंडर इस साल की आईपीएल नीलामी में 2019 आईपीएल की नीलामी में अपने बेस प्राइस 75 लाख पर भी अनसोल्ड रहे थे।।
इससे पहले जेम्स नीशम, जिन्होंने आईपीएल सीज़न 2014 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) का प्रतिनिधित्व किया था, अगले सीजन में वह कोलकाता नाइट राइडर्स में चले गए। लेकिन दुर्भाग्य से, उन्हें उन्होंने नाइट राइडर्स के लिए एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला और चोटिल चोट के कारण उन्हें 2015 के आईपीएल से बाहर होना पड़ा।
न्यूज़ीलैंड के 28 वर्षीय ऑल-राउंडर ने अभी तक अपने आईपीएल करियर में सिर्फ चार मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 42 रन बनाए और एकमात्र विकेट लिया था। कीवी टीम की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 15 टी-20 मैचों में 7.92 की इकोनॉमी रेट से 11 विकेट हासिल किए हैं जबकि बल्ले के साथ उन्होंने 13.6 की औसत से 122 रन बनाए हैं।
तो ऐसे में चेन्नई सुपरकिंग्स जो इस समय विली के बाहर होने की वजह से किसी अदद ऑल-राउंडर की तलाश में है, नीशम के नाम पर विचार कर सकती है।
लेखक: अश्वन राव अनुवादक: आशीष कुमार