5 दिग्गज खिलाड़ी जिनका ये आखिरी आईपीएल साबित हो सकता है

Enter caption

#4 लसिथ मलिंगा

Enter caption

मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी का भार सालों तक श्रीलंका के दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने अपने कंधों पर उठाए रखा। मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी उनके इर्द गिर्द ही घुमा करती थी। वो आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 110 मैचों में कुल 154 विकेट लिए हैं। लसिथ मलिंगा एक जमाने में अपनी गेंदों से आग उगलते थे। उनकी गेंदों को खेलना सबके बस की बात नहीं थी लेकिन अब समय बदल चूका है। अब उनकी गेंदों में वो धार नहीं रही जो पहले हुआ करती थी।

यही कारण था की पिछले साल के आईपीएल में उन्हें किसी भी टीम ने नहीं ख़रीदा था हालांकि बाद में मुंबई इंडियंस ने उन्हें अपना गेंदबाजी मेंटर जरूर नियुक्त किया था। पिछले साल गेंदबाजी मेंटर की भूमिका निभाने वाले लसिथ मलिंगा इस साल आईपीएल में फिर से एक बार मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए नजर आएँगे। मुंबई इंडियंस ने पिछले साल दिसंबर में हुई नीलामी में फिर से एक बार उन पर दांव लगाया है। अगर इस बार वो आईपीएल में शानदार प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तो ये कहना गलत नहीं होगा की 35 वर्षीय ये गेंदबाज शायद अगले साल के आईपीएल में ना दिखे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता