5 दिग्गज खिलाड़ी जिनका ये आखिरी आईपीएल साबित हो सकता है

Enter caption

#3 हरभजन सिंह

Enter caption

बहुत सालों तक मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाले हरभजन सिंह ने पिछले साल चेन्नई सुपरकिंग्स का दामन थामा। इसे उनकी या फिर चेन्नई सुपरकिंग्स की खुशकिस्मती कहिए की उनके कदम रखते ही चेन्नई की टीम दो साल बाद वापसी करने के बाद तीसरी बार आईपीएल का चैंपियन बनने में कामयाब हुई। दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं। उनके नाम 149 मैचों में 134 विकेट हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वो पांचवें स्थान पर हैं।

एक जमाने में वो मुंबई इंडियंस के कप्तान भी रह चुके हैं। हालांकि बतौर कप्तान उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली। 38 वर्ष के हो चुके हरभजन सिंह अब खेल के मैदान पर कम और मैचों में कमेंट्री करते हुए ज्यादा नजर आते हैं। युवा स्पिनरों के उदय और बढ़ती उम्र के कारण उनकी फिरकी में अब वो बात नहीं रही जो पहले हुआ करती थी। हो ना हो उनकी बढ़ती उम्र और खेल के मैदान से उनकी बढ़ती हुई दूरी को देखकर तो ऐसा ही लगता है जैसे इस सीजन के बाद वो भी आईपीएल को अलविदा कह देंगे।

Quick Links