#2 क्रिस गेल
यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल ना सिर्फ आईपीएल बल्कि पूरे टी-20 क्रिकेट के ही सबसे सफल और विस्फोटक बल्लेबाज हैं। बतौर बल्लेबाज इन्होंने टी-20 में जितने बड़े कारनामे किए हैं वैसा शायद कोई और बल्लेबाज ना कर पाए। इनके सामने गेंदबाजी करने से अच्छे-अच्छे गेंदबाज भी घबराते हैं। अब तक उन्होंने आईपीएल में कुल 112 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 150.72 की शानदार स्ट्राइक रेट तथा 41.18 की बेहतरीन औसत के साथ 3994 रन बनाए हैं। उनके नाम आईपीएल में 6 शतक तथा 24 अर्धशतक हैं। वो आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। इसके अलावा आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के भी उन्होंने ही लगाए हैं।
इन रिकॉर्ड के साथ ही साथ कई और रिकॉर्ड भी उनके नाम हैं। 39 वर्ष के हो चुके क्रिस गेल का स्वर्णिम युग अब खत्म हो चूका है। बढ़ती उम्र के कारण उनकी फिटनेस भी अब पहले जैसी नहीं रही। जिसके कारण कई बार मैदान में वो जूझते हुए नजर आते हैं। टी-20 का पोस्टर बॉय रह चुके इस दिग्गज बल्लेबाज को किंग्स इलेवन पंजाब ने रिटेन किया है लेकिन उनके फिटनेस को देखकर ऐसा लगता है कि इस सीजन के बाद वो भी क्रिकेट के इस सबसे बड़े लीग को अलविदा कह देंगे।