Great game for Ashwin tonight...as batsman, bowler & captain. He was ‘three dimensional’. 😉#KXIPvRR— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) April 16, 2019(रविचंद्रन अश्विन के लिए यह मैच एक कप्तान, बल्लेबाज और गेंदबाज के तौर पर शानदार रहा।)The intent was missing in this RR batting one more time! Tripathi's 50 going in vain, If the team doesn't win, doesn't fight, any personal milestone is a waste. Well played to @lionsdenkxip🏏💯#KXIPvRR— R P Singh रुद्र प्रताप सिंह (@rpsingh) April 16, 2019(एक बार फिर राजस्थान की बल्लेबाजी में कमी दिखाई दी। त्रिपाठी का अर्धशतक बेकार गया। अगर टीम जीतती नहीं और ना ही लड़ने का जज्बा दिखाए, तो व्यक्तिगत प्रदर्शन के कोई मायने नहीं रहते हैं। किंग्स XI पंजाब ने शानदार प्रदर्शन किया)Maybe because @ashwinravi99 is playing this IPL without any burden of having to prove himself, he’s actually enjoying himself. While he picked wickets at the most decisive time, I feel how two consecutive sixes off the last 2 balls gave Punjab the momentum #KXIPvsRR— Vikrant Gupta (@vikrantgupta73) April 16, 2019(शायद रविचंद्रन अश्विन बिना किसी दबाव के खेल रहे हैं, इसलिए उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। वो अहम मौकों पर विकेट ले रहे हैं। मेरे हिसाब से आखिरी दो गेंद पर लगाए छक्कों ने पंजाब को मोमेंटम दिया।)Well played @lionsdenkxip @ashwinravi99 once again led from the front. He has kept them in the hunt. Rahul Gayle Mayank and Ashwin driving this team. Good to see.— Boria Majumdar (@BoriaMajumdar) April 16, 2019(किंग्स XI पंजाब का शानदार प्रदर्शन। अश्विन ने एक बार फिर आगे आकर कप्तानी वाला प्रदर्शन किया। राहुल, गेल, मयंक और अश्विन टीम को आगे लेकर जा रहे हैं। यह देखकर काफी अच्छा लग रहा है।)Have felt this for a while now, Ajinkya Rahane is living in denial about his batting form. Once he accepts that there is a problem with his batting, then only can the repair work begin.#RRvKXIP— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) April 16, 2019(यह काफी टाइम से महसूस कर रहा हूं कि अजिंक्य रहाणे को उनकी फॉर्म की चिंता नहीं है। जब उन्हें एहसास हो जाएगा कि तकलीफ कहां पर हैं, तभी वो इसके ऊपर काम कर पाएंगे।)Tall score to chase, but at one stage Rajasthan looked in control before squandering the opportunity with some inept batting. My MOM: @ashwinravi99 for his thrustful batting, crafty bowling and aggressive captaincy— Cricketwallah (@cricketwallah) April 16, 2019(राजस्थान के लिए पीछा करने के लिए विशाल स्कोर था, लेकिन एक समय पर वो अच्छी स्थिति में थे। हालांकि उन्होंने इस मौके को गंवा दिया। मेरे लिए अश्विन ही मैन ऑफ द मैच हैं। )Clearly, Ashwin is enjoying his role as captain. He always wanted it and is doing a fine job so far. Deserves a lot of credit for the #KingsXI progress this year— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) April 16, 2019(साफ तौर पर रविचंद्रन अश्विन कप्तान के तौर पर अपने रोल को एंजॉय कर रहे हैं। उन्हें हमेशा यह चाहिए था और उन्होंने शानदार काम भी किया है। किंग्स XI पंजाब के प्रदर्शन का श्रेय उन्हें भी जाता है।)50 of 45 chasing 182 is just not good enough. Rahul Tripathi after getting a start should have made it count. Unless Butler fires RR will always struggle to chase down big scores.— Boria Majumdar (@BoriaMajumdar) April 16, 2019(182 रनों का पीछा करते हुए 45 गेंदों में 50 रन कभी भी काफी नहीं होते। राहुल त्रिपाठी को जो शुरुआत मिली थी, उन्हें उसका फायदा उठाना चाहिए था। जबतक बटलर नहीं चलते, राजस्थान रॉयल्स की टीम बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए हमेशा संघर्ष ही करेगी।)Ajinkya RahaneSanju SamsonRahul TrripathiSteve Smithall are similar players. You just cannot have more than 2 in the same T20 team. Today they played 3 and paid the price for it.Previously all 4 played every game, almost. CRIME!#KXIPvRR @IPL @StarSportsIndia— PK 🇮🇳 (@iPkoppula) April 16, 2019(अजिंक्य रहाणे, संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी और स्टीव स्मिथ। यह सब एक तरह के खिलाड़ी ही हैं। टी20 टीम में एक जैसे दो से ज्यादा खिलाड़ी नहीं हो सकते हैं। आज उनकी टीम में तीन खिलाड़ी थे, जिसका खामियाजा उन्होंने भुगता। इससे पहले वो हर मैच में इन चारों खिलाड़ियों को खिला रहे थे।)Hindi cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं