Enter captionमोहाली में खेले गए आईपीएल 2019 के 22वें मैच में किंग्स XI पंजाब ने सनराइजर्स हैदराबाद को रोमांचक मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाये, जिसके जवाब में किंग्स XI पंजाब ने आखिरी ओवर में चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। केएल राहुल को उनकी 71 रनों की शानदार पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।किंग्स इलेवन पंजाब की इस जीत के बाद ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली। आइए जानते हैं किसने क्या कहा:दिग्गज कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने लिखा कि किंग्स इलेवन पंजाब इस टूर्नामेंट की सबसे रोमांचक टीमों में से एक है। उनका कोई भी मैच एकतरफा नहीं गया है। 6 में से उन्होंने 4 मैचों में जीत हासिल की है और यहां से अब उन्हें 8 में से सिर्फ 4 मैच जीतने होंगे प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में:#KXIP is the most thrilling team of the tournament thus far...no game involving them is one-sided. Four wins in 6 games is a super result. 50% strike-rate from here will do... #KXIPvSRH— Aakash Chopra (@cricketaakash) April 8, 2019अश्विन के जबरदस्त रन आउट को लेकर संजय मांजरेकर ने मजाकिया अंदाज में टिप्पणी की कि ये मांकडिंग आउट नहीं था। मैं यहां ये स्पष्ट कर देना चाहता हूं।That was not Mankading from Ashwin. Just clarifying in caste. 😋— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) April 8, 2019पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने लिखा कि के एल राहुल को मैच खत्म करते हुए देखकर अच्छा लगा। मयंक अग्रवाल के साथ उनकी जबरदस्त साझेदारी ने किंग्स इलेवन पंजाब को एक शानदार जीत दिला दी:So good to see @klrahul11 finish it for @lionsdenkxip! His partnership with @mayankcricket saved the day for Punjab. Well played boys✅#KXIPvSRH— R P Singh रुद्र प्रताप सिंह (@rpsingh) April 8, 2019एक यूजर ने लिखा कि के एल राहुल ने जबरदस्त तरीके से मैच को फिनिश किया। वो आईपीएल में काफी परिपक्कव पारी खेल रहे हैं। मयंक अग्रवाल के साथ उनकी साझेदारी काफी अच्छी रही।What a cool finish by @klrahul11. He has been playing very matured knocks in the @IPL. Well supported by his pal @mayankcricket stitching a match winning partnership. #KXIPvsSRH— Rohit Raut (@rohit_rraut) April 8, 2019एक अन्य यूजर ने लिखा कि क्या सनराइजर्स हैदराबाद बेस्ट बॉलिंग टीम का टैग खोती जा रही है। राशिद खान और मोहम्मद नबी के अलावा कोई भी गेंदबाज अच्छे लय में नहीं दिखा है। भुवनेश्वर कुमार ने डेथ ओवरों में ज्यादा रन दिए हैं और संदीप शर्मा और सिद्धार्थ कौल ने औसत गेंदबाजी की है:Are SRH losing the tag of "Best Bowling Team" in IPL 🤔Their bowling has been mediocre according to me... Apart from Rashid & Nabi...Bhuvi not so efficient this season he's being taken apart in the death overs, Sandeep & Kaul - average.#KXIPvsSRH #SRH @gaurav_sundar @sreshthx— Sai Ganesh (@saiganesh_vrk) April 8, 2019Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं