आईपीएल 2019: मुंबई इंडियंस की ऐतिहासिक जीत को लेकर क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं, धोनी की हुई आलोचना

Enter caption

(मुंबई इंडियंस की 100वीं जीत। सूर्याकुमार यादव और क्रुणाल पांड्या की सधी हुई पारी और उसके बाद हार्दिक पांड्या का ऑलराउंड प्रदर्शन। हालांकि मलिंगा, बेहरडॉर्फ का स्पेल नहीं भूला जा सकता और साथ ही में किरोन पोलार्ड की दो शानदार कैच)

(मुंबई इंडियंस की शानदार जीत। शायद इस साल मलिंगा और बुमराह की वजह से मुंबई की अंतिम ओवर की गेंदबाजी इस साल आईपीएल में सबसे मजबूत हैं?)

(हार्दिक पांड्या और किरोन पोलार्ड बल्ले के साथ अंतिम तीन ओवरों में। हालांकि मुंबई की गेंदबाजी ज्यादातर मौकों पर 170 से ऊपर का स्कोर डिफेंड कर ही लेंगे)

(मुंबई की यह आईपीएल में 100वीं जीत (एक मैच उन्होंने सुपर ओवर में जीता था), वो आईपीएल में यह कारनामा करने वाली पहली टीम बन गई है। उनके बाद सबसे ज्यादा मैच सीएसके (93) ने जीते हैं। )

(हार्दिक पांड्या की फॉर्म वर्ल्डकप 2019 में काफी अहम होने वाली है। वो अगर तीन-चार मैच भी आज की तरह खेल लेते हैं, निश्चित ही भारत अंतिम 4 में तो पहुंच ही जाएगा)

(मुंबई इंडियंस को आपको आईपीएल में 100वीं जीत के लिए बधाई। इतनी सारी खुशी देने के लिए शुक्रिया और 12 सीजन में आपने काफी मनोंरजन किया है)

(मुंबई पोलार्ड को ड्रॉप नहीं कर सकती है और पोलार्ड भी कुछ ड्रॉप नहीं करते)

(मुंबई इंडियंस ने क्या शानदार प्रदर्शन किया। हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन बेहतरीन रहा और पोलार्ड का फॉर्म में आना देखकर अच्छा लगा। मुंबई का यह टीम एफर्ट था)

(बेहरनडॉर्फ ने अपने पहले मैच में काफी प्रभावित किया और शुरुआती ओवरों में ही मैच को मुंबई के पक्ष में किया)

(शार्दुल ठाकुर का स्ट्राइक रेट मैच में रायडु, धोनी, ब्रावो और जडेजा के मिलाकर भी ज्यादा था)

(मुंबई इंडियंस आईपीएल में तीन बार की चैंपियन बनने वाली पहली टीम थी और वो आईपीएल में 100 मैच जीतने वाली भी पहली टीम ही है।)

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links