आईपीएल 2019: चेन्नई सुपर किंग्स की शानदार जीत के बाद क्रिकेट जगत की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं 

Enter caption

(पहले मैच के बाद धोनी ने पिच की आलोचना की थी और वो ही उन्होंने आज किया। हालांकि तापमान को देखते हुए पिच का बदलना मुश्किल नजर आ रहा है।)

(क्यों नहीं इस लीग को 7 टीमों का बना दिया जाए, जिसके विजेता का सामना फाइनल में सीएसके के खिलाफ हो?)

(चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के बाद बावजूद यह पिच इतनी अच्छी नहीं। परिणाम के तौर पर खेल संघर्ष कर रहा है। बेहतर ट्रैक होने चाहिए।)

(फाफ डू प्लेसी की शानदार पारी और चेन्नई के लिए काफी जरूरी थी जिससे उन्हें दबाव में नहीं आना पड़ा)

(चेन्नई सुपर किंग्स की आसान जीत। इस पिच पर रसेल और फाफ डू प्लेसी की पारी को काफी अहमियत दी जाएगी। हालांकि मेरे मैन ऑफ द मैच दीपक चाहर ही रहेंगे। उनके पहले स्पेल के बाद केकेआर वापसी नहीं कर पाया)

(हरभजन सिंह पाजी द्वारा डाला गया एक और शानदार स्पेल। ओल्ड इज गोल्ड।)

(हरभजन सिंह इस सीजन में शानदार निरंतरता दिखा रहे हैं। अच्छा लगा देखकर रसेल ने पिच के हिसाब से बल्लेबाजी की। )

(हरभजन सिंह अगर टेस्ट या वनडे टीम में वापसी का सोच रहे हैं, तो यह खराब विकल्प नहीं होने वाला। खासकर इस सीजन में उनके प्रदर्शन और सीएसके की जीत में उनके योगदार को देखकर। चैंपियन प्लेयर की क्लास परफॉर्मेंस)

(चेन्नई सुपर की अच्छी गेंदबाजी में हरभजन सिंह और इमरान ताहिर के अनुभव का अहम रोल है। धोनी भी टॉस और पिच को अपने फायदे के लिए अच्छे से इस्तेमाल कर रहे हैं।)

(मुझे नहीं पता उनकी उम्र कितनी है, लेकिन अभी भी वो वैसे ही जैसे हम बचपन में उन्हें देखा करते थे।)

(हरभजन सिंह को वर्ल्ड 2019 की टीम में मौका मिलना चाहिए)

(इसी वजह से हरभजन सिंह मेरे पसंदीदा ऑफ स्पिनर हैं। आईपीएल में शानदार गेंजबाज। मैं सोचता हूं कि शायद अभी तक वो भारतीय टीम के लिए खेल रहे होते।)

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links