आईपीएल 2019 का 25वां मैच राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में खेला गया, जिसमें असम के आलराउंडर रियान पराग ने अपना आईपीएल डेब्यू किया। उन्हें स्टीव स्मिथ के ऑउट होने के बाद सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला जिसमें उन्होंने कुछ अच्छे शॉट भी लगाए, लेकिन 14 गेंदों पर 16 रन बनाकर वो शार्दुल ठाकुर की गेंद पर विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी को आसान सा कैच थमा बैठे। उन्होंने इस मैच में 3 ओवर गेंदबाजी भी की जिसमें उन्होंने 24 रन दिए। 2 ओवरों तक रियान पराग ने महेंद्र सिंह धोनी और अंबाती रायडू जैसे दिग्गजों के बल्ले को शांत भी रखा। उन्होंने पहले 2 ओवरों में मात्र 10 रन दिए थे। कोलकाता के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स को जीत दिलाने में इस खिलाड़ी ने अहम योगदान दिया और 31 गेंद में नाबाद 47 रन की तेज पारी खेली।
जानिए कौन है रियान पराग ?
रियान पराग की उम्र महज 17 वर्ष 152 दिन है। असम के रियान पराग बड़े प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं जो स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं। रियान ने 2 साल पहले सिर्फ 15 साल की उम्र में असम के लिए हैदराबाद के खिलाफ प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया था। रियान पराग विराट कोहली को अपना आदर्श मानते हैं।
वर्ष 2018 में हुए अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम के सदस्य रहे रियान पराग को मात्र 4 मैच खेलने का मौका मिला था जिसमें उन्होंने 2 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए मात्र 17 रन बनाया था, जबकि गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 3 विकेट चटकाए थे।
असम की ओर से सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में खेलते हुए रियान पराग ने 10 मैचों की 9 पारियों में 21.87 की औसत से 175 रन बनाये थे जिसमें 2 अर्धशतक शामिल था। उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 63* रन था। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 35.66 के औसत से 3 विकेट भी झटके थे। इस दौरान उनकी इकोनॉमी 7.82 की थी।
रियान पराग ने अब तक 4 प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच खेले हैं जिसकी 7 पारियों में उन्होंने 23.85 की औसत से 167 रन बनाए हैं। जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 80 रन रहा है। लिस्ट-ए क्रिकेट में रियान ने अब तक कुल 15 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 27.53 की औसत से 413 रन बनाए हैं जिसमें 2 अर्धशतक शामिल है। लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 42.54 की औसत से 11 विकेट भी झटके हैं। जबकि उनकी इकोनॉमी 5.57 की रही है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं