आईपीएल इतिहास (IPL 2020) की सबसे कामयाब टीमों में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का नाम सबसे ऊपर होगा। मुंबई इंडियंस ने जहाँ 4 ख़िताब अपने नाम किये हैं, तो वहीँ दूसरी तरफ चेन्नई के नाम 3 ख़िताब है। इन दोनों टीमों के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के नाम 2, सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad), राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) व डेक्कन चार्जर्स के नाम 1-1 ख़िताब है। सबसे ज्यादा जीत की बात अगर करें, तो उसमें भी मुंबई और चेन्नई सबसे आगे है।
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल में अभी तक सबसे ज्यादा 194 मुकाबले खेले है। इन मुकाबलों में मुंबई ने अन्य टीमों के मुकाबले सबसे ज्यादा 112 मैच अपने नाम किये है, जिसमें 79 मैचों में उनको हार का सामना करना पड़ा। हार-जीत के अलावा मुंबई ने 3 सुपरओवर मुकाबले खेले, जिसमें 2 में जीत और 1 में हार मिली है। मुंबई का कोई भी मुकाबला आजतक बारिश या किसी भी अन्य कारण से रद्द नहीं हुआ है। मुंबई की टीम का जीत प्रतिशत 58.50 है, जो केवल चेन्नई से ही कम है।
चेन्नई सुपर किंग्स के आंकड़ों की बात की जाये, तो धोनी के धुरंधरों ने अभी तक 10 सीजन में 172 मैच खेले है, जिसमें उन्हें 102 में जीत और 68 मैचों में हार मिली है। चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल में केवल 1 ही सुपरओवर मुकाबला खेला है, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा। साथ ही 1 ही मैच उनका बेनतीजा रहा है। चेन्नई का जीत प्रतिशत आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा 59.94 है। मैच फिक्सिंग के मामले में चेन्नई टीम को 2 साल के लिए बैन भी किया गया था।
सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाली टीमों की सूचि पर एक नजर:
मुंबई इंडियंस ने 194 मैचों में 112 जीत
चेन्नई सुपर किंग्स ने 172 मैचों में 102 जीत
कोलकाता नाइट राइडर्स ने 184 मैचों में 96 जीत
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 187 मैचों में 86 जीत
किंग्स XI पंजाब ने 183 मैचों में 81 जीत
दिल्ली कैपिटल्स ने 184 मैचों में 80 जीत
राजस्थान रॉयल्स ने 154 मैचों में 76 जीत
सनराइजर्स हैदराबाद ने 115 मैचों में 60 जीत