IPL 2020, 11वां मैच - सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 15 रनों से हराकर पहली जीत दर्ज की 

Photo - IPL
Photo - IPL

आईपीएल 2020 के 11वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने अबू धाबी में दिल्ली कैपिटल्स को 15 रनों से हराया और सीजन की पहली जीत दर्ज की। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 162/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स 147/7 का स्कोर ही बना सकी। राशिद खान (3/14) को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। दिल्ली की टीम में आवेश खान की जगह इशांत शर्मा की वापसी हुई, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में मोहम्मद नबी की जगह केन विलियमसन और ऋद्धिमान साहा की जगह अब्दुल समद को जगह मिली है।

सनराइजर्स हैदराबाद को डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ने 77 रनों की बढ़िया शुरुआत दिलाई।पावरप्ले के 6 ओवर में दोनों ने 38 रन जोड़े थे। हालाँकि दसवें ओवर में अमित मिश्रा की गेंद पर डेविड वॉर्नर 33 गेंदों में 45 रन (3 चौके, 2 छक्के) बनाकर आउट हो गए और दिल्ली को पहली सफलता मिली। इसके बाद 12वें ओवर में अमित मिश्रा ने 92 के स्कोर पर मनीष पांडे (5 गेंद 3 रन) को भी आउट करके हैदराबाद को बड़ा झटका दिया।

14वें ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद ने 100 का आंकड़ा पार किया। जॉनी बेयरस्टो ने 48 गेंदों में 53 रन (2 चौके और 1 छक्का) की अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन 18वें ओवर में 144 के स्कोर पर कगिसो रबाडा ने उन्हें आउट करके हैदराबाद को तीसरा झटका दिया। हालाँकि दूसरी तरफ केन विलियमसन ने 26 गेंदों में 41 रनों की धुआंधार पारी खेलकर टीम को 160 के पार पहुंचाया, लेकिन आखिरी ओवर में उन्हें रबाडा ने आउट किया। पहला मैच खेल रहे अब्दुल समद ने 7 गेंदों में नाबाद 12 रन बनाये, वहीं अभिषेक शर्मा 1 रन बनाकर नाबाद रहे।

लक्ष्य के जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत खराब रही और पृथ्वी शॉ (5 गेंद 2 रन) पहले ही ओवर में भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद शिखर धवन (31 गेंद 34) ने श्रेयस अय्यर (21 गेंद 17) के साथ 40 रन जोड़े, लेकिन आठवें ओवर में राशिद खान ने 42 के स्कोर पर अय्यर और 12वें ओवर में 62 के स्कोर पर शिखर धवन को आउट करके दिल्ली को बड़े झटके दिए।

15वें ओवर में ऋषभ पंत ने शिमरोन हेटमायर (12 गेंद 21) के साथ टीम को 100 के पार पहुंचाया, लेकिन 16वें ओवर की पहली ही गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने हेटमायर को चलता किया और दिल्ली को चौथा झटका लगा। ऋषभ पंत ने 27 गेंदों में 32 रन बनाये, लेकिन 17वें ओवर में राशिद खान ने उन्हें 117 के स्कोर पर आउट करके दिल्ली को बहुत बड़ा झटका दिया।

मार्कस स्टोइनिस 11 और अक्षर पटेल 5 रन बनाकर आउट हुए। कगिसो रबाडा 15 और एनरिक नॉर्टजे 3 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन टीम को जीत तक नहीं ले जा सके। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से राशिद खान ने सबसे ज्यादा तीन, भुवनेश्वर कुमार ने दो और टी. नटराजन एवं खलील अहमद ने एक-एक विकेट लिया।

Quick Links