IPL 2020, 14वां मैच - सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 7 रनों से हराया

Photo - IPL
Photo - IPL

आईपीएल 2020 के 14वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने दुबई में चेन्नई सुपरकिंग्स को सात रनों से हराया और अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गए। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 164/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स 157/का स्कोर ही बना सकी। प्रियम गर्ग को 51 रनों की धुआंधार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम में मुरली विजय, ऋतुराज गायकवाड़ और जोश हेज़लवुड की जगह अम्बाती रायडू, ड्वेन ब्रावो और शार्दुल ठाकुर को टीम में जगह मिली।

सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही और पहले ही ओवर में जॉनी बेयरस्टो खाता खोले बिना आउट हो गए। इसके बाद मनीष पांडे (21 गेंद 29) और डेविड वॉर्नर (29 गेंद 28) ने दूसरे विकेट के लिए 46 रन जोड़े, लेकिन चेन्नई सुपरकिंग्स ने यहाँ से जबरदस्त वापसी की। आठवें ओवर में शार्दुल ठाकुर ने मनीष पांडे को आउट किया, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद को 11वें ओवर में 69 के स्कोर पर लगातार दो गेंदों पर दो बड़े झटके लगे और डेविड वॉर्नर को पीयूष चावला ने आउट किया एवं केन विलियमसन (13 गेंद 9) रन आउट हो गए।

यहाँ से अभिषेक शर्मा ने प्रियम गर्ग के साथ मिलकर टीम को 15 ओवर में 100 के स्कोर तक पहुंचाया। दोनों के बीच 77 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी और इसी वजह से सनराइजर्स हैदराबाद ने 160 का आंकड़ा पार किया। अभिषेक शर्मा 24 गेंदों में 31 रन बनाकर 18वें ओवर में 146 के स्कोर पर आउट हुए। प्रियम गर्ग ने 19वें ओवर में सिर्फ 23 गेंदों में धुआंधार अर्धशतक पूरा किया और 26 गेंदों में 51 रनों की बेहतरीन पारी खेली। अब्दुल समद 6 गेंदों में 8 रन बनाकर नाबाद रहे। चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से दीपक चाहर ने दो और शार्दुल ठाकुर एवं पीयूष चावला ने एक-एक विकेट लिया।

Photo - IPL
Photo - IPL

लक्ष्य के जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स की शुरुआत काफी धीमी और खराब रही। तीसरे ओवर में 4 के स्कोर पर शेन वॉटसन (1) और छठे ओवर में 26 के स्कोर पर टीम में लौटे अम्बाती रायडू (8) आउट हो गए थे। इसके बाद छठे ओवर में ही 36 के स्कोर पर फाफ डू प्लेसी (19 गेंद 22) के आउट होने से चेन्नई को बड़ा झटका लगा। नौवें ओवर में 42 के स्कोर पर केदार जाधव (3) भी पवेलियन लौट गए। 10 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 44/4 था और आखिरी 10 ओवरों में जीत के लिए उन्हें 121 रनों की जरूरत थी।

यहाँ से महेंद्र सिंह धोनी ने रविंद्र जडेजा के साथ पांचवें विकेट के लिए रन जोड़े और 17वें ओवर में टीम को 100 के पार पहुंचाया। 18वें ओवर में रविंद्र जडेजा ने 34 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और टीम के चौंकाने वाली जीत की उम्मीद बढ़ा दी थी, लेकिन उसी ओवर में 114 के स्कोर पर वह 35 गेंदों में 50 रन बनाकर आउट हो गए। महेंद्र सिंह धोनी ने 36 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली लेकिन टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके। सैम करन ने 5 गेंदों में 15 रन बनाये और चेन्नई जीत से आठ रन दूर रह गई। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से टी.नटराजन ने दो और भुवनेश्वर कुमार एवं अब्दुल समद ने एक-एक विकेट लिया।

Quick Links