आईपीएल 2020 में 16वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने शारजाह में कोलकाता नाइटराइडर्स को बड़े स्कोर वाले मुकाबले में 18 रनों से हराया और अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गए। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 'मैन ऑफ द मैच' श्रेयस अय्यर के 88* और पृथ्वी शॉ के 66 रनों की धुआंधार पारी की मदद से 20 ओवर में 228/4 का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में कोलकाता नाइटराइडर्स 210/8 का स्कोर ही बना सकी।
कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। कुलदीप यादव की जगह टीम में राहुल त्रिपाठी को शामिल किया गया, वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम में इशांत शर्मा और अक्षर पटेल की जगह रविचंद्रन अश्विन और हर्षल पटेल को शामिल किया गया।
दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बहुत तेज हुई और पृथ्वी शॉ ने पहले विकेट के लिए शिखर धवन के साथ 56 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी निभाई, लेकिन पावरप्ले खत्म होने से पहले छठे ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने धवन को आउट किया। इसके बाद पृथ्वी शॉ ने कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ दूसरे विकेट के लिए 73 रनों की जबरदस्त साझेदारी निभाई और टीम को 11वें ओवर में ही 100 के पार पहुंचा दिया था। पृथ्वी शॉ ने 41 गेंदों में 66 रन बनाये और 13वें ओवर में 129 के स्कोर पर कमलेश नागरकोटी की गेंद पर आउट हुए।
इसके बाद श्रेयस अय्यर ने एक बेहद शानदार पारी खेली और टीम को 220 के पार पहुंचाने में सबसे बड़ा योगदान दिया। अय्यर ने 38 गेंदों में 6 छक्के और 7 चौकों की मदद से नाबाद 88 रन बनाये और ऋषभ पंत (17 गेंद 38) के साथ तीसरे विकेट के लिए 72 रन जोड़े और इस वजह से दिल्ली कैपिटल्स ने 18वें ओवर में ही 200 का आंकड़ा पार कर लिया था। शिमरोन हेटमायर ने नाबाद 7 रन बनाये। केकेआर की तरफ से आंद्रे रसेल ने दो और वरुण चक्रवर्ती एवं कमलेश नागरकोटी ने एक-एक विकेट लिया।
बड़े लक्ष्य के जवाब में कोलकाता नाइटराइडर्स की शुरुआत अच्छी नहीं हुई और दूसरे ही ओवर में 8 के स्कोर पर नॉर्टजे की गेंद पर सुनील नारेन (3) आउट हो गए। इसके बाद नितीश राणा ने शुभमन गिल (22 गेंद 28) के साथ दूसरे विकेट के लिए 64 रन जोड़े, लेकिन नौवें ओवर में 72 के स्कोर पर गिल और 10वें ओवर में 94 के स्कोर पर आंद्रे रसेल (8 गेंद 13) के आउट होने से केकेआर को बड़ा झटका लगा।
केकेआर ने 11 ओवर में 100 का आंकड़ा पार किया और नितीश राणा ने 32 गेंदों में अपना अर्धशतक भी पूरा किया, लेकिन 13वें ओवर में 117 के स्कोर पर हर्षल पटेल ने राणा (35 गेंद 58) और दिनेश कार्तिक (6) को आउट करके दिल्ली की जीत लगभग निश्चित कर दी। 14वें ओवर में नॉर्टजे ने 122 के स्कोर पर पैट कमिंस (5) को भी चलता किया।
इयोन मॉर्गन और राहुल त्रिपाठी ने यहाँ से मैच को रोमांचक बनाने की कोशिश की और सातवें विकेट के लिए 78 रनों की धुआंधार साझेदारी निभाई। दोनों ने 19वें ओवर में टीम को 200 के स्कोर तक पहुंचाया, लेकिन उसी ओवर में नॉर्टजे ने मॉर्गन (18 गेंद 44, 5 छक्के) को 200 के स्कोर पर आउट किया। राहुल त्रिपाठी ने 16 गेंदों में 36 रनों की धुआंधार पारी खेली, लेकिन टीम को जीत तक नहीं ले जा सके। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से एनरिक नॉर्टजे ने तीन, हर्षल पटेल ने दो और कगिसो रबाडा, अमित मिश्रा एवं मार्कस स्टोइनिस ने एक-एक विकेट लिया।