आईपीएल 2020 के 19वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 59 रनों से हराया और अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गए। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 196/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 137/9 का स्कोर ही बना सकी। अक्षर पटेल (2/18) को शानदार के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। टीम में एडम ज़म्पा और गुरकीरत मान की जगह मोईन अली और मोहम्मद सिराज को शामिल किया गया है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम में अमित मिश्रा के टूर्नामेंट से बाहर होने के कारण उनकी जगह अक्षर पटेल को अंतिम 11 में जगह मिली है।
दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी रही और पहले विकेट के लिए पृथ्वी शॉ (23 गेंद 42) और शिखर धवन (28 गेंद 32) ने 68 रन जोड़े। हालाँकि सातवें ओवर में मोहम्मद सिराज ने शॉ को आउट किया और दिल्ली को पहला झटका लगा। इसके बाद दसवें ओवर में 82 के स्कोर पर इसुरु उदाना ने धवन और 12वें ओवर में 90 के स्कोर पर मोईन अली ने श्रेयस अय्यर (13 गेंद 11) को आउट करके दिल्ली को बड़े झटके दिए।
यहाँ से मार्कस स्टोइनिस ने ऋषभ पंत के साथ चौथे विकेट के लिए 89 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी निभाई और टीम को 17वें ओवर में 150 के पार पहुंचाया। स्टोइनिस ने 24 गेंदों में धुआंधार अर्धशतक लगाया और 26 गेंदों में 53 रनों की बेहतरीन नाबाद पारी खेली। ऋषभ पंत ने भी 25 गेंदों में 37 रनों की बढ़िया पारी खेली। शिमरोन हेटमायर ने सात गेंदों में नाबाद 11 रन बनाये। आरसीबी की तरफ से मोहम्मद सिराज ने दो और इसुरु उदाना एवं मोईन अली ने एक-एक विकेट लिया।
बड़े लक्ष्य के जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरुआत खराब रही और पावरप्ले के 6 ओवर के अंदर उनके तीन बड़े विकेट गिर चुके थे। 20 के स्कोर पर देवदत्त पडीक्कल (4), 27 के स्कोर पर आरोन फिंच (13) और 43 के स्कोर पर एबी डीविलियर्स (9) आउट हो चुके थे। इसके बाद विराट कोहली ने 39 गेंद में 43 रन बनाये, लेकिन 12वें ओवर में 75 के स्कोर पर मोईन अली (11) और 14वें ओवर में 94 के स्कोर पर कोहली के आउट होने से आरसीबी की हार तय हो गई।
वॉशिंगटन सुंदर ने 11 गेंदों में 17 रन बनाये, लेकिन 16वें ओवर में 115 के स्कोर पर वह भी आउट हो गए। 18वें ओवर में 118 के स्कोर पर शिवम दुबे (11) और 119 के स्कोर पर इसुरु उदाना (1) भी आउट हो गए। 19वें ओवर में 127 के स्कोर पर मोहम्मद सिराज (5) भी आउट हो गए। नवदीप सैनी 12 रन बनाकर नाबाद रहे। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से कगिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा चार, अक्षर पटेल और एनरिक नॉर्टजे ने दो-दो एवं रविचंद्रन अश्विन ने एक विकेट लिया।