आईपीएल 2020 का आगाज होने में अब बस एक दिन का समय बचा है। इस बार आईपीएल का आयोजन कोरोना वायरस की वजह से यूएई में हो रहा है। अबुधाबी, शारजाह और दुबई में इस आईपीएल सीजन के सभी मुकाबले खेले जाएंगे। सभी टीमें इस वक्त अपनी - अपनी तैयारियों में बिजी हैं।
आईपीएल के इस सीजन का पहला मुकाबला ही टूर्नामेंट की दो दिग्गज टीमों के बीच है। एक तरफ मुंबई इंडियंस है जो 4 बार आईपीएल का खिताब जीतने का रिकॉर्ड बना चुकी है। वहीं दूसरी तरफ है चेन्नई सुपर किंग्स जिसने 3 बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है और लगभग हर सीजन वो प्लेऑफ में जगह जरुर बनाते हैं। इसके अलावा उनके पास एम एस धोनी जैसा करिश्माई कप्तान भी है।
ये भी पढ़ें: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस सीजन आईपीएल जीतना काफी मुश्किल होगा - सुनील गावस्कर
आईपीएल के पहले मुकाबले में ही सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के लिए शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे। अगर कोई प्लेयर पहले ही मैच में अच्छा खेल दिखाता है तो फिर पूरे टूर्नामेंट के लिए उसका एक मोमेंटम सेट हो जाता है। कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो आईपीएल के पहले मैच में मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीत सकते हैं। हम आपको उन 2 ऑलराउंडर खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिनके आईपीएल के इस सीजन के पहले मैच में मैन ऑफ द मैच जीतने के आसार ज्यादा हैं।
2 खिलाड़ी जो आईपीएल 2020 के पहले मैच में मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीत सकते हैं
1.किरोन पोलार्ड
मुंबई इंडियंस के दिग्गज ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड इस वक्त शायद सबसे अच्छी लय में होंगे। वो एक सफल सीपीएल सीजन के बाद आ रहे हैं। कैरेबियन प्रीमियर लीग में किरोन पोलार्ड ने अपनी टीम की कप्तानी की और बिना कोई मैच गंवाए खिताब पर कब्जा किया।
इसके अलावा किरोन पोलार्ड ने बल्ले और गेंद से भी बेहतरीन प्रदर्शन सीपीएल में किया। आईपीएल में खेलने वाले ज्यादातर खिलाड़ियों ने काफी समय से कोई मैच नहीं खेला है और इसी वजह से उन्हें लय में आने के लिए थोड़ा समय लगेगा। जबकि पोलार्ड के पास पहले से ही मोमेंटम है और वो पहले ही मैच में बैटिंग और बॉलिंग दोनों में शानदार प्रदर्शन कर मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीत सकते हैं।
ये भी पढ़ें: राजस्थान रॉयल्स के चारों विदेशी खिलाड़ी मैच विनर हैं - आकाश चोपड़ा
2.ड्वेन ब्रावो
ड्वेन ब्रावो भी कैरेबियन प्रीमियर लीग में हिस्सा लेकर आ रहे हैं और उनके पास भी अच्छी फॉर्म है। कोरोना वायरस की वजह से इस बार का आईपीएल यूएई में हो रहा है। यूएई में पिचें स्लो होती हैं और ड्वेन ब्रावो ऐसी परिस्थितियों में काफी बेहतरीन गेंदबाज साबित हो सकते हैं।
ड्वेन ब्रावो सीएसके के लिए अभी तक काफी महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे हैं और अगर उन्हें इस सीजन के पहले मैच में मौका मिलता है तो फिर वो शानदार प्रदर्शन कर मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी जीत सकते हैं।