आईपीएल 2020 (IPL 2020) के 21वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने अबू धाबी में जबरदस्त वापसी करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) को 10 रनों से हराया और अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। कोलकाता नाइटराइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 167 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स 157/5 का स्कोर ही बना सकी। राहुल त्रिपाठी को 81 रनों की शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। केकेआर की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ, वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स ने पीयूष चावला की जगह कर्ण शर्मा को शामिल किया गया।
केकेआर के लिए आज सुनील नारेन की जगह राहुल त्रिपाठी ओपनिंग के लिए और मौका का भरपूर फायदा उठाते हुए उन्होंने एक बेहतरीन पारी खेली। केकेआर को पहला झटका पांचवें ओवर में 37 के स्कोर पर शुभमन गिल (11) के रूप में लगा। नौवें ओवर में 70 के स्कोर पर नितीश राणा (9) और 11वें ओवर में 98 के स्कोर पर सुनील नारेन (17) आउट हुए।
हालाँकि राहुल त्रिपाठी ने एक छोर संभाले रखा और 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। केकेआर ने 12वें ओवर में 100 का आंकड़ा पार किया, लेकिन 14वें ओवर में 114 के स्कोर पर इयोन मॉर्गन (7) और 16वें ओवर में 128 के स्कोर पर आंद्रे रसेल (2) के आउट होने से चेन्नई ने मैच में जबरदस्त वापसी की।
राहुल त्रिपाठी ने 51 गेंदों में आठ चौके और तीन छक्कों की मदद से 81 रन बनाये, लेकिन 17वें ओवर में 140 के स्कोर पर उनके आउट होने से केकेआर को बहुत बड़ा झटका लगा। 19वें ओवर में 162 के स्कोर पर दिनेश कार्तिक (11) आउट हुए। आखिरी ओवर में कमलेश नागरकोटी और शिवम मावी खाता खोले बिना आउट हुए, वहीं वरुण चक्रवर्ती 1 रन बनाकर रन आउट हुए। पैट कमिंस ने 9 गेंदों में नाबाद 17 रन बनाये। चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से ड्वेन ब्रावो ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए और उनके अलावा सैम करन, शार्दुल ठाकुर और कर्ण शर्मा ने दो-दो विकेट लिए।
लक्ष्य के जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स को चौथे ओवर में 30 के स्कोर पर पहला झटका लगा और बेहतरीन फॉर्म में चल रहे फाफ डू प्लेसी 17 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद शेन वॉटसन ने अम्बाती रायुडू (27 गेंद 30) के साथ दूसरे विकेट के लिए 69 रन जोड़े और टीम को जीत की तरफ अग्रसर किया। वॉटसन ने 40 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली, हालाँकि 13वें ओवर में 99 के स्कोर पर रायुडू और 14वें ओवर में 101 के स्कोर पर वॉटसन के आउट होने से चेन्नई को दो बड़े झटके लगे और यहाँ से मैच की दिशा ही बदल गई।
आखिरी 5 ओवरों में चेन्नई सुपरकिंग्स को जीत के लिए 58 रनों की जरूरत थी। 17वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर 129 के स्कोर पर महेंद्र सिंह धोनी 12 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हो गए और टीम को तगड़ा झटका लगा। 18वें ओवर में 129 के ही स्कोर पर सैम करन 11 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हो गए। रविंद्र जडेजा ने आठ गेंदों में 21 और केदार जाधव ने 12 गेंदों में 7 रन बनाये, लेकिन टीम को जीत तक नहीं ले जा सके। केकेआर की तरफ से शिवम मावी, कमलेश नागरकोटी, सुनील नारेन, वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसेल ने एक-एक विकेट लिया।