आईपीएल 2020 (IPL 2020) के 23वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने शारजाह में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 46 रनों से हराया और अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गए। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 184/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स 138 रन ही बना सकी। राजस्थान रॉयल्स की यह लगातार चौथी हार है। रविचंद्रन अश्विन (2/22) को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। टीम में टॉम करन और अंकित राजपूत की जगह वरुण आरोन और एंड्रू टाई को शामिल किया गया। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की पिछले मैच की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया।A look at the Playing XI for #RRvDC #Dream11IPL pic.twitter.com/0SpGbfOmho— IndianPremierLeague (@IPL) October 9, 2020दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पावरप्ले के 6 ओवर के अंदर 50 के स्कोर तक उनके टॉप तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। शिखर धवन 5, पृथ्वी शॉ 19 और कप्तान श्रेयस अय्यर 22 रन बनाकर आउट हुए। दसवें ओवर में दिल्ली कैपिटल्स को एक और बड़ा झटका लगा एवं 79 के स्कोर पर ऋषभ पंत (5) रन आउट हो गए। 10 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 87/4 था।मार्कस स्टोइनिस ने शिमरोन हेटमायर के साथ मिलकर टीम को 13वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया, लेकिन 14वें ओवर में 109 के स्कोर पर वह 30 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हो गए और दिल्ली को पांचवां झटका लगा। शिमरोन हेटमायर ने 24 गेंदों में 45 रनों की धुआंधार पारी खेली, लेकिन 17वें ओवर में 149 के स्कोर पर वह भी आउट हो गए।अक्षर पटेल ने आठ गेंदों में 17 और हर्षल पटेल ने 15 गेंदों में 16 रन बनाये। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 32 रन जोड़कर टीम को 180 के पार पहुंचाया। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से जोफ्रा आर्चर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। उनके अलावा राहुल तेवतिया, कार्तिक त्यागी और एंड्रू टाई ने एक-एक विकेट लिया।Innings Break!Great bowling effort by @rajasthanroyals as they restrict #DelhiCapitals to 184/8.Archer with figures of 3/24.Scorecard - https://t.co/ABKr75XbOl #Dream11IPL #RRvDC pic.twitter.com/S7jYwlcJlt— IndianPremierLeague (@IPL) October 9, 2020लक्ष्य के जवाब में राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और तीसरे ओवर में 15 के स्कोर पर जोस बटलर सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गए। स्टीव स्मिथ ने 17 गेंदों में 24 रन बनाये और यशस्वी जायसवाल के साथ टीम को सातवें ओवर में 50 के स्कोर तक पहुंचाया, लेकिन नौवें ओवर में 56 के स्कोर पर स्मिथ के आउट होने से रॉयल्स को बड़ा झटका लगा। 10 ओवर के बाद 65/2 था।11वें ओवर में 72 के स्कोर पर संजू सैमसन (5) और 12वें ओवर में 76 के स्कोर पर महिपाल लोमरोर (1) भी आउट हो गए। 13वें ओवर में 82 के स्कोर पर यशस्वी जायसवाल भी 36 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट हो गए और राजस्थान की जीत की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई। 14वें ओवर में 90 के स्कोर एंड्रू टाई भी 6 रन बनाकर आउट हो गए। 15वें ओवर में राजस्थान रॉयल्स ने 100 का स्कोर पार किया, लेकिन 100 के ही स्कोर पर जोफ्रा आर्चर (2) भी आउट हो गए।राहुल तेवतिया ने 29 गेंदों में 38 रनों की पारी खेली, लेकिन टीम को एकतरफा और लगातार चौथी हार से नहीं बचा सके और रॉयल्स 19.4 ओवर में ही 137 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से कगिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, वहीं रविचंद्रन अश्विन और मार्कस स्टोइनिस ने दो-दो और एनरिक नॉर्टजे, अक्षर पटेल एवं हर्षल पटेल ने एक-एक विकेट लिया।