Photo - IPLआईपीएल 2020 के 25वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दुबई में चेन्नई सुपरकिंग्स को 37 रनों से हराया और अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गए। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 169/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स 132/8 का स्कोर ही बना सकी। विराट कोहली ने 90 रनों की बेहतरीन पारी खेली और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और टीम में मोईन अली एवं मोहम्मद सिराज की जगह क्रिस मौरिस और गुरकीरत मान को शामिल किया गया। चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम में केदार जाधव की जगह एन जगदीशन को शामिल किया गया।A look at the Playing XI for Match 25 of #Dream11IPL pic.twitter.com/hRxSHrSKS6— IndianPremierLeague (@IPL) October 10, 2020रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरुआत अच्छी नहीं रही और तीसरे ओवर में 13 के स्कोर पर आरोन फिंच सिर्फ दो रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने देवदत्त पडीक्कल (34 गेंद 33) के साथ दूसरे विकेट के लिए 53 रन जोड़े और 10 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 65/1 था, लेकिन शार्दुल ठाकुर के 11वें ओवर में आरसीबी को बहुत बड़ा झटका दिया।शार्दुल ने पहले 66 के स्कोर पर देवदत्त पडीक्कल और उसके बाद 67 के स्कोर पर एबी डीविलियर्स (0) को आउट करके टीम को जबरदस्त सफलता दिलाई। विराट कोहली ने एक छोर संभाला लेकिन 15वें ओवर में 93 के स्कोर पर वॉशिंगटन सुंदर (10) भी आउट हो गए। आरसीबी ने 16 ओवर में 100 का स्कोर पार किया।17वें ओवर में विराट कोहली ने 39 गेंदों में अपना इस सीजन का दूसरा अर्धशतक पूरा किया। शिवम दुबे (14 गेंद 22*) के साथ मिलकर उन्होंने पाँचवें विकेट के लिए रन जोड़े और टीम को 170 के करीब पहुंचाया। विराट कोहली ने 52 गेंदों में 90 रनों (4 चौके एवं 4 छक्के) की बेहतरीन नाबाद पारी खेली। चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने दो और दीपक चाहर एवं सैम करन ने एक-एक विकेट लिया।Photo - IPLलक्ष्य के जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही और पावरप्ले के 6 ओवर के अंदर दोनों ओपनर 25 के स्कोर तक आउट होकर पवेलियन लौट चुके थे। वॉशिंगटन सुंदर ने फाफ डू प्लेसी (8) और शेन वॉटसन (14) को आउट किया था। इसके बाद हालाँकि अम्बाती रायडू और पहला मैच खेल रहे एन नगदीशन ने टीम को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 64 रन जोड़े। 10 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर 47/2 था और आखिरी 10 ओवरों में जीत के लिए 123 रनों की जरूरत थी। 15वें ओवर में 89 के स्कोर पर जगदीशन (28 गेंद 33) रन आउट हुए और फिर महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी के लिए आये। 16वें ओवर में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 100 का आंकड़ा पार किया, लेकिन उसी ओवर में चहल ने 106 के स्कोर पर धोनी (10) को चलता किया और चेन्नई के जीत की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई। 17वें ओवर में क्रिस मौरिस ने सैम करन को 107 के स्कोर पर खाता खोले बिना आउट कर दिया और चेन्नई को पांचवां झटका लगा। अम्बाती रायुडू ने 40 गेंदों में 42 रन बनाये, लेकिन 18वें ओवर में 113 के स्कोर पर इसुरु उदाना की गेंद पर वह भी आउट हो गए। मौरिस के 19वें ओवर में 122 के स्कोर पर ड्वेन ब्रावो 7 रन बनाकर और 126 के स्कोर पर रविंद्र जडेजा भी 7 रन बनाकर आउट हो गए। दीपक चाहर 5 और शार्दुल ठाकुर 1 रन बनाकर नाबाद रहे और सिर्फ 132 रन बनाने से चेन्नई को एकतरफा हार मिली। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से क्रिस मौरिस ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। उनके अलावा वॉशिंगटन सुंदर ने दो और युजवेंद्र चहल एवं इसुरु उदाना ने एक-एक विकेट लिया।