आईपीएल 2020 की नीलामी का प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार है। यह नीलामी 19 दिसंबर को कोलकाता में होगी। हर बार की तरह इस बार भी नीलामी में कई दिग्गज व युवा खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
पिछली कई आईपीएल नीलामी में देखा गया है कि ऑलराउंडर खिलाड़ियों को बहुत ज्यादा रकम मिलती है। इसका एक बड़ा उदहारण बेन स्टोक्स हैं, जिन्हें आईपीएल 2018 की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने 12.5 करोड़ रूपये में खरीदा था।
आज हम उन तीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे, जिन्हें आईपीएल 2019 की नीलामी में एक बड़ी रकम मिल सकती है।
यह भी पढ़े: विश्व एकादश जो भारतीय टीम को उन्हीं के घर में टेस्ट मैचों में हरा सकती है
ग्लेन मैक्सवेल
ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया के एक विस्फोटक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। वह तूफानी बल्लेबाजी तो करते ही हैं साथ ही वह अपनी स्पिन गेंदबाजी के लिए भी पहचाने जाते हैं। टी20 क्रिकेट मैक्सवेल का पसंदीदा फॉर्मेट है, क्योंकि उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी को यह फॉर्मेट सूट करता है।
मैक्सवेल का टी-20 फॉर्म भी अच्छा है। उन्होंने हाल में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज के पहले टी20 में मात्र 28 गेंदों पर 62 रन बनाए थे। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में 3 शतक भी बनाए हुए हैं।
मैक्सवेल के पास आईपीएल का अच्छा अनुभव है। उन्होंने आईपीएल के 69 मैचों में 161.13 के शानदार स्ट्राइक रेट से कुल 1397 रन बनाए हैं। साथ ही उनके नाम 16 विकेट भी हैं। वह आईपीएल 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हुए 'मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट' का ख़िताब भी जीत चुके हैं।
मैक्सवेल की ऑलराउंड काबिलियत को देखते हुए निश्चित रूप से आईपीएल नीलामी में उनकी डिमांड काफी ज्यादा रहने वाली है और इस नीलामी में वह काफी महंगे भी बिक सकते हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।
कॉलिन डी ग्रैंडहोम
कॉलिन डी ग्रैंडहोम पिछले 2 सीजन से आरसीबी के लिए खेल रहे थे, लेकिन आईपीएल 2020 की नीलामी से पहले आरसीबी ने ग्रैंडहोम को रिलीज कर दिया है।
हालांकि आरसीबी के लिए यह नुकसान का सौदा भी हो सकता है, क्योंकि श्रीलंका और इंग्लैंड के खिलाफ हाल में खेली गई टी-20 सीरीज में ग्रैंडहोम ने बल्ले व गेंद दोनों से ही अच्छा प्रदर्शन किया।
विश्व कप 2019 में भी उनका प्रदर्शन काफी अच्छा था। अपनी शानदार मौजूदा फॉर्म के चलते कॉलिन डी ग्रैंडहोम को आईपीएल 2020 की नीलामी में एक बड़ी रकम मिल सकती है।
जिमी नीशम
जिमी नीशम का वर्तमान फॉर्म शानदार है। उन्होंने विश्व कप में भी न्यूजीलैंड के लिए बल्ले व गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया था। सीपीएल 2019 में भी उन्होंने शानदार ऑलराउंड खेल का प्रदर्शन किया था।
जिस तरह का उनका फॉर्म चल रहा है, उसे देखते हुए सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी की नजर उन पर जरुर होगी।अपनी ऑलराउंड क्षमता के लिए उन्हें नीलामी से एक मोटी रकम मिल सकती है।