आईपीएल (IPL) का यह सीजन दर्शकों के लिए किसी रामबाण की तरह साबित हुआ। कोविड जैसी महामारी के चलते सभी क्रिकेट प्रेमियों को काफी लंबे समय से क्रिकेट देखने को नहीं मिला था। ऐसे में आईपीएल के माध्यम से उन्हें अपने प्रिय खिलाड़ियों को खेलते हुए देखने का मौका मिला। आईपीएल का यह सीजन मुंबई इंडियंस के नाम रहा और उन्होंने पांचवी बार ट्रॉफी अपने नाम की। दिल्ली कैपिटल्स की टीम 13 साल में पहली बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची थी लेकिन वह फाइनल में उस स्तर का प्रदर्शन नहीं कर सकी, जो उन्हें ट्रॉफी जिता सके।
आईपीएल के सीजन में कई बल्लेबाज और गेंदबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा। बात की जाए बल्लेबाजों की तो केएल राहुल, शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, डेविड वॉर्नर जैसे बल्लेबाजों का बल्ला खूब चला। वहीं गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, कगिसो रबाडा, राशिद खान जैसे गेंदबाज अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों का विकेट चटकाते हुए नजर आए।
आईपीएल में विश्वस्तरीय गेंदबाजों के सामने ज्यादा देर तक बल्लेबाजी कर पाना आसान काम नहीं होता है। हालाँकि इस सीजन ऐसे कई बल्लेबाज रहे जिन्होंने गेंदबाजों के सामने अच्छी बल्लेबाजी की और उनकी गेंदों का डटकर सामना किया।
यह भी पढ़ें : भारतीय टीम के लिए खेल चुके 3 खिलाड़ी जिन्हें इस सीजन एक भी मैच में मौका नहीं मिला
इस आर्टिकल के माध्यम से इस आईपीएल के सीजन में सबसे ज्यादा गेंद खेलने वाले तीन खिलाड़ियों के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं:
#3 श्रेयस अय्यर (421)
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर इस सीजन टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर रहे। इस सीजन अय्यर ने अपने बल्लेबाजी क्रम में जरूरत के हिसाब से बदलाव किया और उन्होंने किसी एक बल्लेबाजी क्रम में बल्लेबाजी नहीं की। अय्यर कभी टॉप ऑर्डर पर खेलते हुए दिखे तो कभी मध्यक्रम में। हालांकि इसके बावजूद श्रेयस अय्यर ने टूर्नामेंट में 421 गेंदों का सामना किया।
#2 शिखर धवन (427)
आईपीएल के इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी निभाने वाले शिखर धवन ने इस सीजन खूब रन बनाए। धवन ने इस सीजन के सभी गेंदबाजों के सामने डटकर बल्लेबाजी करी और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे । धवन ने इस सीजन अपने चिर परिचित अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए नजर आए और उन्होंने इस सीजन 2 शतक भी अपने नाम किए।
हालांकि धवन कुछ मैचों में शून्य पर भी आउट हुए लेकिन इसके बावजूद वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा गेंदे खेलने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे। धवन ने इस सीजन खेले 17 मैचों में 427 गेंदें गेंदों का सामना किया।
#1 केएल राहुल (518)
किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने इस सीजन अपने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करने के बजाय टीम के लिए जिम्मेदारी से बल्लेबाजी की और क्रीज पर ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताने का की कोशिश की। राहुल ने इस सीजन टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। केएल राहुल ने इस सीजन आईपीएल में 518 गेंदे खेली और 600 से भी अधिक रन बनाए। राहुल इस सीजन टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा गेंदे खेलने वाले बल्लेबाज रहे।