#2 ऋषभ पंत
दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इस आईपीएल में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं। पंत पूरे सीजन में अपने धीमी बैटिंग के कारण भी आलोचकों के निशाने रहें। पंत ना तो कोई बड़ी पारी खेल पाए और ना ही वह पहले की तरह ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं।
पंत की खराब बल्लेबाजी की वजह से दिल्ली को कई मैचों में हार का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बावजूद दिल्ली फाइनल तक पहुंच गई। टीम को उम्मीद होगी कि उनका यह खिलाड़ी फाइनल में जरूर अच्छा परफॉर्म करें। पंत ने इस सीजन खेले 13 मैचों में एक भी अर्धशतक नहीं बनाया है।
#1 महेंद्र सिंह धोनी
चेन्नई सुपर किंग्स के विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद मैदान पर उतरे थे। उनके समर्थकों को उम्मीद थी कि काफी लंबे समय बाद मैदान पर वापसी कर रहे एम एस धोनी अपने बल्ले का जलवा दिखाएंगे। हालांकि धोनी इस आईपीएल के सीजन में पूरी तरह से लय में नजर ही नहीं आए।
धोनी ना तो गेंद को सही से टाइम कर पा रहे थे और ना ही वह बड़ी पारी खेलने में सफल हुए। एम एस धोनी सीजन खेलें 14 मैचों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए और मात्र 200 रन बनाने में सफल हुए। धोनी की असफलता ही चेन्नई की टीम का प्लेऑफ में ना पहुंचने का एक बड़ा कारण रही।