#2 खलील अहमद (21 रन)
पावरप्ले में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटाने के मामले में सनराइज़र्स हैदराबाद के खलील अहमद दूसरे स्थान पर हैं। खलील ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने एक ओवर में 21 रन लुटाये थे। सैम करन की तूफानी बल्लेबाजी के सामने खलील दिक्कतों में नजर आये। करन ने खलील के ओवर में अकेले ही 21 बना डाले। खलील के इस ओवर में करन ने 2 चौके और 2 छक्के तथा एक सिंगल रन लिया था।
#1 तुषार देशपांडे (26 रन )
तुषार देशपांडे का नाम इस सूची में कल ही शामिल हुआ, जब दिल्ली कैपिटल्स के इस गेंदबाज को यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल ने आड़े हाथों लिया। तुषार पारी पांचवे ओवर में पावरप्ले के दौरान गेंदबाजी करने आये थे और स्ट्राइक पर क्रिस गेल थे। गेल ने शुरूआती दो गेंदों में दो चौके जड़े तथा इसके बाद तीसरी गेंद पर सिक्स लगाया। इसके बाद गेल ने अलगी तीन गेंदों में एक चौका, एक सिक्स और एक सिंगल लिया। देशपांडे ने इस ओवर में एक वाइड भी डाली थी , इस तरह उन्होंने कुल 26 रन दिए।