IPL 2020: 3 गेंदबाज जो मुंबई इंडियंस की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट ले सकते हैं

राहुल चाहर के साथ जश्न मनाते रोहित शर्मा
राहुल चाहर के साथ जश्न मनाते रोहित शर्मा

#2 लसिथ मलिंगा

लसिथ मलिंगा
लसिथ मलिंगा

मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने अपने आईपीएल करियर में लाजवाब प्रदर्शन किया है। यही नहीं उन्होंने 2011 के सीजन में मुंबई की ओर से तो सबसे ज्यादा विकेट लिए ही, साथ ही सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप भी अपने नाम की थी।

इसके अलावा 2019 के सीजन में भी मलिंगा ने 9.76 की इकॉनमी रेट से 12 मैचों में कुल 16 विकेट अपने नाम किए थे। जिसमें उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 31 रन पर 4 विकेट था। यही नहीं मलिंगा अपने आईपीएल करियर में अभी तक 122 मैचों में 170 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर हैं। उनके इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए कहा जा सकता है कि मलिंगा आईपीएल 2020 में भी मुंबई की ओर से सबसे ज्यादा विकेट ले सकते हैं।

#1 जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह

लसिथ मलिंगा और राहुल चाहर के अलावा जसप्रीत बुमराह ही मुंबई इंडियंस के एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं, जो आईपीएल 2020 में टीम की ओर से सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम कर सकते हैं। बुमराह ने अपना आईपीएल करियर 2013 में शुरू किया था। जिसके बाद उन्होंने बेहद कम समय में बड़ी सफलता हासिल की। यही नहीं अपने प्रदर्शन के बल पर बुमराह ने भारतीय टीम तक का सफर तय किया।

बुमराह ने पिछले सीजन में जहां 16 मैचों में 19 विकेट अपने नाम किए थे, तो वहीं वह अपने आईपीएल करियर में अभी तक 77 मैचों में 7.55 की इकॉनमी रेट से कुल 82 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

Quick Links