IPL 2020 - 3 बदलाव करके चेन्नई सुपर किंग्स की टीम वापसी कर सकती है

चेन्नई सुपर किंग्स
चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ये आईपीएल सीजन अच्छा नहीं रहा है। सीजन की शुरुआत से पहले ही उनके लिए मुश्किलों का दौर शुरु हो गया था। सबसे पहले दो दिग्गज खिलाड़ियों सुरेश रैना और हरभजन सिंह ने इस आईपीएल सीजन से अपना नाम वापस ले लिया। इसके बाद टीम के कई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए और एक वक्त तो ऐसा लग रहा था कि वो इस सीजन का उद्घाटन मुकाबला भी नहीं खेल पाएंगे।

चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को हराकर जबरदस्त शुरुआत की थी लेकिन उसके बाद टीम के लिए मुश्किलें शुरु हो गईं। अंबाती रायडू के बाहर होने के बाद टीम की बल्लेबाजी कमजोर हो गई और उन्हें लगातार मैचों में हार का सामना करना पड़ा। वहीं अब रायडू की वापसी के बाद भी चेन्नई सुपर किंग्स लगातार मैच हार रही है।

ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्हें किंग्स इलेवन पंजाब को टीम से बाहर कर देना चाहिए

चेन्नई सुपर किंग्स 7 में से 5 मुकाबले हार चुकी है और उनका कॉम्बिनेशन किसी भी मैच में फिट नहीं बैठ रहा है। अगर सीएसके ने जल्द ही कोई अच्छी रणनीति नहीं बनाई तो वो इस सीजन से बाहर भी हो सकते हैं। ऐसे में हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि वो कौन से 3 बदलाव हैं जिसे करके चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस आईपीएल सीजन वापसी कर सकती है।

3 बदलाव जिसे करके चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस सीजन वापसी कर सकती है

3.एम एस धोनी की जगह सैम करन को भेजना

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

पहले कुछ मुकाबलों में जब एम एस धोनी लोअर ऑर्डर में बैटिंग के लिए आ रहे थे, तब कई लोगों का ये मानना था कि उन्हें और ऊपर बैटिंग के लिए आना चाहिए। हालांकि जब एम एस धोनी ने नंबर 5 पर खेलना शुरु किया तो वो उस हिसाब से बैटिंग नहीं कर पाए जिसके लिए जाने जाते हैं। एम एस धोनी क्रीज पर रहने के बावजूद मैच फिनिश नहीं कर पाए।

वहीं सैम करन की अगर बात करें तो इस सीजन उन्होंने अच्छी बैटिंग की है। आखिर में आकर उन्होंने कुछ बड़े शॉट्स भी लगाए हैं। ऐसे में अगर उन्हें एम एस धोनी से पहले प्रमोट किया जाए तो वो थोड़ा टाइम लेने के बाद एक बड़ी पारी खेलकर मैच जिता सकते हैं।

ये भी पढ़ें: 3 ऐसे मौके जब सुनील नारेन के गेंदबाजी एक्शन को संदिग्ध पाया गया

2.लुंगी एन्गिडी की प्लेइंग इलेवन में वापसी

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

तेज गेंदबाज लुंगी एन्गिडी को इस आईपीएल सीजन मात्र दो ही मैच खेलने का मौका मिला है। उन्हें पहले दो मुकाबलों में ही टीम में जगह मिली थी, और उन 2 मैचों में उन्होंने 4 विकेट चटकाए थे। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शारजाह के मैदान में जब उनके आखिरी ओवर में 30 रन बने तो उसके बाद टीम से बाहर कर दिया गया लेकिन उस मैदान में दुनिया के किसी भी गेंदबाज के साथ ऐसा हो सकता है।

चेन्नई सुपर किंग्स की समस्या पिछले कुछ मैचों से पावरप्ले और डेथ ओवरों में गेंदबाजी रही है। खासकर आखिर के ओवर्स में टीम ने काफी ज्यादा रन लुटाए हैं। लुंगी एन्गिडी इन परिस्थितियों के लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं।

1.मिड सीजन ट्रांसफर में एक बेहतरीन मिडिल ऑर्डर बैट्समैन को लाना

चेन्नई सुपर किंग्स
चेन्नई सुपर किंग्स

लगभग सभी टीमों के 7-7 मैच हो चुके हैं और उसका मतलब ये है कि आईपीएल का आधा सीजन समाप्त हो चुका है। आधे सीजन के बाद मिड सीजन विंडो ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी और दौरान चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मिडिल ऑर्डर में किसी अच्छे बल्लेबाज को अपनी टीम में ला सकती है। मिडिल ऑर्डर की बैटिंग सीएसके के लिए एक बड़ी समस्या रही है और इस ट्रांसफर विंडो के जरिए वो अपनी इस कमी को पूरा कर सकते हैं।

सौरभ तिवारी, दीपक हूडा और जोश फिलिप जैसे खिलाड़ी मिड सीजन विंडो ट्रांसफर के लिए उपलब्ध रहेंगे। ऐसे में किसी एक को अपनी टीम में शामिल कर सकती है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now