कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम इस आईपीएल सीजन की शायद इकलौती ऐसी टीम है जिसमें सबसे ज्यादा उथल-पुथल मची हुई है। अंक तालिका में टॉप-4 में होने के बावजूद दिनेश कार्तिक को कप्तानी से हटा दिया गया और उनकी जगह इयोन मोर्गन कप्तान बनाए गए।
आमतौर पर जब कोई भी टीम टॉप 4 में होती है तब आधे सीजन के बाद उस टीम का कप्तान नहीं बदला जाता है। हालांकि दिनेश कार्तिक ने अचानक कप्तानी छोड़ने का फैसला कर लिया। कई दिग्गजों का ये मानना था कि अगर मोर्गन को कप्तानी देनी ही थी तो ये फैसला सीजन की शुरुआत में ही करना चाहिए था।
इसके अलावा उनके प्रमुख गेंदबाज सुनील नारेन के एक्शन पर सवाल उठाए गए और उसकी वजह से उन्हें अब प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया जा रहा है। इस सीजन के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी पैट कमिंस भी गेंदबाजी में काफी महंगे साबित हो रहे हैं। इन्हीं सब वजहों से केकेआर को अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव करना चाहिए। हम आपको बताते हैं कि वो बदलाव कौन-कौन से हैं।
3 बदलाव जो कोलकाता नाइट राइडर्स को अपनी टीम में करने चाहिए
3.नीतीश राणा की जगह सिद्धेश लाड को मौका देना
नीतीश राणा एक बहुत ही अच्छे बल्लेबाज हैं लेकिन इस आईपीएल सीजन वो बिल्कुल भी लय में नहीं दिखे हैं। नीतीश राणा इस सीजन एकदम फ्लॉप रहे हैं। अभी तक उन्होंने 8 मुकाबलों में 18.37 की साधारण औसत से सिर्फ 155 रन बनाए हैं। कह सकते हैं कि केकेआर का नंबर 3 इस आईपीएल सीजन सबसे कमजोर है।
ऐसे में अब समय आ गया है कि नीतीश राणा की जगह किसी दूसरे बल्लेबाज को मौका दिया जाए और इसके लिए सिद्धेश लाड एक बेहतरीन विकल्प हैं। सिद्धेश लाड ने अभी तक आईपीएल में सिर्फ एक ही मुकाबला खेला है लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में जरुर आजमाना चाहिए। वो एक बेहतरीन प्लेयर केकेआर के लिए साबित हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें: एम एस धोनी ने आखिरी ओवर रविंद्र जडेजा से कराने का कारण बताया