2.वरुण चक्रवर्ती की जगह कुलदीप यादव को शामिल करना
वरुण चक्रवर्ती एक बहुत ही अच्छे स्पिनर हैं और इस सीजन केकेआर के लिए अच्छा प्रदर्शन भी किया है। उन्होंने इस सीजन 7 मैचों में 6 विकेट चटकाए हैं जबकि उनकी इकॉनमी रेट 7.21 की रही है। वरुण चक्रवर्ती स्पिनर तो अच्छे हैं लेकिन वो अकेले दम पर मैच नहीं जिता सकते हैं। उन्होंने अभी तक कोई ऐसा स्पेल नहीं डाला है जिससे लगे कि वो 3-4 विकेट निकाल सकते हैं।
दूसरी तरफ कुलदीप यादव एक वर्ल्ड क्लास बॉलर हैं, जिस दिन वो अपनी लय में होंगे अकेले दम पर मैच जिता देंगे। वो भारतीय टीम की तरफ से खेल चुके हैं और उन्हें आईपीएल का भी काफी अनुभव है। इस तरह के विश्व स्तरीय गेंदबाज को बाहर बैठाना सही नहीं है। वो कभी भी मैच का रुख पलट सकते हैं।
Edited by सावन गुप्ता