1.शिवम दुबे की जगह पवन देशपांडे
शिवम दुबे आरसीबी की टीम की एक मजबूत कड़ी रहे हैं। हालांकि इस सीजन उनके बल्ले से उस तरह का प्रदर्शन नहीं देखने को मिला है जिसके लिए वो जाने जाते हैं। गेंदबाजी में जरुर उन्होंने कुछ बेहतरीन परफॉर्मेंस दी थी लेकिन अब कप्तान कोहली उनसे बॉलिंग भी नहीं करवा रहे हैं और बैटिंग में भी वो ज्यादा नहीं चल रहे हैं।
ऐसे में शिवम दुबे की जगह कर्नाटक के युवा ऑलराउंडर पवन देशपांडे को मौका दिया जाना चाहिए जिन्हें अभी तक एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला है। पवन देशपांडे का टी20 में स्ट्राइक रेट 149 का है और वो ऑफ ब्रेक गेंदबाजी करने में भी सक्षम हैं। ऐसे में वो बुरे विकल्प नहीं हैं।
Edited by सावन गुप्ता