IPL 2020: एसोसिएट देशों के 3 विस्फोटक बल्लेबाज जिन्हें फ्रेंचाइजी नीलामी में खरीद सकती हैं

हजरतुल्लाह जाजई
हजरतुल्लाह जाजई

#2 पारस खड़का (नेपाल)

पारस खड़का
पारस खड़का

नेपाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान पारस खड़का एक ऐसा नाम है, जिन्होंने हाल ही में वर्ल्ड क्रिकेट में खूब सुर्खियां बटोरी हैं। वह पिछले महीने ही सिंगापुर के खिलाफ टी20 मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक लगाने वाले दुनिया के पहले कप्तान बने थे।

पारस खड़का ने उस मैच में सिंगापुर के खिलाफ 52 गेंदों में 106 रनों की धुंआधार पारी खेली थी। हालांकि उन्होंने अपना शतक तो 49 गेदों में ही पूरा कर लिया था। इसके साथ ही वह टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में चौथे सबसे तेज शतक लगाने वाले एशियाई बल्लेबाज बन गए हैं। खड़का ने अपने टी20 करियर में अभी तक कुल 50 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 123.63 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 1224 रन बनाए हैं, जिनमें एक शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं। यही नहीं खड़का ने इसके साथ ही अपने खाते में 25 विकेट भी जोड़े हैं। ऐसे में कोई भी आईपीएल फ्रेंचाइजी इस बार की नीलामी में पारस खड़का को अपनी टीम में शामिल करने से पीछे नहीं हटना चाहेगी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता