#) केदार जाधव (चेन्नई सुपर किंग्स)
इस लिस्ट में केदार जाधव का नाम देखकर किसी को भी हैरानी नहीं होगी। निश्चित ही केदार जाधव का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है और जब टीम को उनसे सबसे ज्यादा उम्मीद थी, तो वो डिलीवर करने में पूरी तरह नाकाम साबित हुए।
इस सीजन केदार जाधव ने 6 मुकाबले खेले, जिसमें 98.30 के खराब स्ट्राइक रेट से 58 रन ही बनाए और उनकी फील्डिंग भी कुछ खास नहीं रही। इसी वजह से चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच से भी ड्रॉप कर दिया था। इस सीजन में अब सीएसके की तरफ से जाधव को खेलने का मौका मिलेगा, इस बात की उम्मीद काफी कम ही है और यह कहना गलत नहीं होगा कि जाधव ने अपने आईपीएल करियर का आखिरी मैच खेल लिया है।
Edited by मयंक मेहता