IPL 2020: 3 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें शायद एक भी मुकाबला खेलने का मौका न मिले

करुण नायर
करुण नायर

#2 सौरभ तिवारी

इस साल की आईपीएल नीलामी में 50 लाख कि अपनी बेस प्राइस के साथ मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा बने सौरभ तिवारी ने साल 2017 में अपना आखिरी आईपीएल मुकाबला खेला था।

आईपीएल के अपने करियर में सौरभ ने 81 मुकाबले खेले हैं और 28.35 की औसत के साथ 1276 रन ही बना पाए हैं। 2018 से मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा होने के बावजूद भी सौरभ ने पिछले दो सीजन कोई भी आईपीएल मुकाबला नहीं खेला है और ऐसे में हो सकता है कि आईपीएल 2020 में भी सौरभ को हम मुंबई के लिए क्रीज पर उतरते हुए न देखें।

#3 करुण नायर

2018 में किंग्स इलेवन पंजाब टीम का हिस्सा बने करुण नायर ने तब से लेकर अब तक पंजाब के लिए कुल 14 मुकाबले खेले हैं और मात्र 306 रन ही बनाने में सफल रहे हैं। यही कारण है कि पंजाब में साल 2019 में करुण को सिर्फ एक ही मुकाबला खिलाया था।

किंग्स इलेवन पंजाब के पास पहले से ही क्रिस गेल, केएल राहुल और मयंक अग्रवाल के साथ बेहतरीन टॉप ऑर्डर है। यहां तक कि उनके मध्य क्रम में ग्लेन मैक्सवेल, निकोलस पूरन, जेम्स नीशम और सरफराज खान जैसे बड़े नाम हैं। ऐसी स्थिति में, करुण नायर को टीम में मौका मिलना बेहद मुश्किल दिखाई दे रहा है।

Quick Links