आईपीएल दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी20 लीग है। इस लीग के 13वें सीजन की नीलामी 19 दिसंबर को कोलकाता में होगी। नीलामी में हर बार की तरह कुछ बाएं हाथ के बल्लेबाज भी होंगे, जिन पर सभी फ्रेंचाइजी की नजरें रहेंगी।
आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन 3 बाएं हाथ के बल्लेबाजों के बारे में जिन्हें नीलामी से करोड़ों की रकम मिल सकती है। दरअसल जिन 3 बाएं हाथ के बल्लेबाजों के बारे में हम बात करने जा रहे हैं, वह टी20 क्रिकेट के स्पेशलिस्ट माने जाते हैं और पहले से ही इस प्रारूप में अपनी पहचान बना चुके हैं।
आइये बात करते हैं उन 3 बाएं हाथ के बल्लेबाजों के बारे में जिनके लिए करोड़ों की बोली लग सकती है।
यह भी पढ़ें : 3 प्रतिभाशाली खिलाड़ी जिन्हें टी20 विश्व कप 2020 से पहले भारतीय टीम में शामिल करना चाहिए
कुसल परेरा
बाएं हाथ के बल्लेबाज कुसल परेरा का टी20 रिकॉर्ड काफी अच्छा है। उन्होंने श्रीलंका के लिए कुल 42 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें 27.88 की अच्छी औसत से कुल 1171 रन बनाए हैं। इस दौरान इनका स्ट्राइक रेट 135.06 का रहा है। वह 11 अर्धशतक श्रीलंकाई टीम के लिए टी20 क्रिकेट में लगा चुके हैं।
कुसल परेरा एक ऐसे बल्लेबाज हैं, जो पहली ही गेंद से आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं। परेरा इससे पहले आईपीएल 2013 में राजस्थान रॉयल्स के लिए 2 मैच खेल चुके हैं। हालांकि इस दौरान वह कुछ ख़ास नहीं कर पाए थे। साल 2013 के मुकाबले अब उनकी बल्लेबाजी में काफी सुधार हो चुका है। उन्होंने वक्त के साथ खुद को एक बेहतर बल्लेबाज बना लिया है।
केकेआर और राजस्थान रॉयल्स जैसी टीमों को एक आक्रामक ओपनर बल्लेबाज की तलाश है। ऐसे में कुसल परेरा नीलामी से करोड़ों की रकम प्राप्त कर सकते हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।