आईपीएल 2020 में कई शानदार मुकाबले खेले जा रहे हैं। अभी तक कई रोमांचक और बेहतरीन मैच हमें देखने को मिल चुके हैं। दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस सीजन की सबसे मजबूत टीम दिखाई दे रही है। अभी तक 5 में से वो 4 मुकाबले जीत चुके हैं। इसके अलावा मुंबई इंडियंस टीम का प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा है और आरसीबी ने भी बेहतरीन खेल दिखाया है।
वहीं दूसरी तरफ किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी टीमों का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है। इस आईपीएल सीजन हमें कई जबरदस्त धुआंधार पारियां देखने को मिली हैं। मयंक अग्रवाल, के एल राहुल, एबी डीविलियर्स, राहुल तेवतिया और किरोन पोलार्ड जैसे खिलाड़ियों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है।
ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्हें आरसीबी को अपने प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहिए
आईपीएल में इस सीजन कई बेहतरीन छक्के भी लग चुके हैं और इनमें से कई छक्के काफी लंबे रहे हैं। शारजाह के मैदान में एक ही मैच में कई बेहतरीन छक्के लगे। एम एस धोनी ने इस मैदान पर इतना लंबा छक्का मारा था कि वो मैदान के बाहर जाकर रोड पर गिरा था। इस मैदान पर अब तक कई बल्लेबाज मैदान को पार कर चुके हैं। इसीलिए हम आपको इस आर्टिकल में इस आईपीएल सीजन अभी तक 3 सबसे लंबे छक्के मारने वाले बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे। तो आइए जानते हैं कि इस लिस्ट में कौन-कौन से खिलाड़ी हैं।
आईपीएल 2020 में सबसे लंबे छक्के लगाने वाले 3 खिलाड़ी
3.श्रेयस अय्यर
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर हैं। अय्यर एक बेहतरीन युवा बल्लेबाज हैं और इस सीजन जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। वो अभी तक 5 मैचों में 181 रन बना चुके हैं। केकेआर के खिलाफ मुकाबले में तो उन्होंने 88 रनों की नाबाद धुआंधार पारी खेली थी।
श्रेयस अय्यर इस आईपीएल सीजन अभी तक 9 छक्के लगा चुके हैं। इनमें से एक छक्का उन्होंने 99 मीटर का लगाया था जो इस सीजन का तीसरा सबसे लंबा छक्का है।
ये भी पढ़ें: आईपीएल के इतिहास में बिना विकेट गंवाए सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करने वाली टॉप 3 टीमें
2.शेन वॉटसन
चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन का प्रदर्शन इस आईपीएल सीजन अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने इस सीजन 5 मैचों में सिर्फ 135 रन ही बनाए हैं। हालांकि किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मुकाबले के दौरान उन्होंने 83 रनों की नाबाद पारी खेली।
वॉटसन इस आईपीएल सीजन अभी तक कुल 8 छक्के लगा चुके हैं और इनमें से एक छक्का 101 मीटर का था जो इस सीजन का दूसरा सबसे लंबा छक्का है।
1.जोफ्रा आर्चर
राजस्थान रॉयल्स के दिग्गज तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का नाम इस लिस्ट में देखकर आप चौंक गए होंगे। आमतौर पर आर्चर विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में देखे जाते हैं लेकिन इस सीजन उन्होंने कुछ ताबड़तोड़ पारियां भी खेली हैं और अभी तक 5 मैचों में 62 रन बना चुके हैं और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 248 का रहा है।
जोफ्रा आर्चर इस आईपीएल सीजन अभी तक कुल 12 छक्के लगा चुके हैं और इनमें से एक छक्का 105 मीटर लंबा था जो इस आईपीएल सीजन का अभी तक का सबसे लंबा छक्का है।