रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने इस आईपीएल सीजन की शुरुआत शानदार तरीके से की थी। उन्होंने अपने पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद जैसी दिग्ग्ज टीम को हराया लेकिन उसके बाद किंग्स इलेवन पंजाब से उन्हें 97 रन से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इसके बाद टीम ने अपने अगले दोनों मुकाबले जीते लेकिन दिल्ली कैपिटल्स से उन्हें 59 रनों से एक बार फिर बड़ी हार झेलनी पड़ी।
ये भी पढ़ें: IPL 2020, Twitter Reactions - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की हार के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की अगर बात करें तो इस आईपीएल सीजन उन्हें जिन 2 मुकाबलों में हार मिली है उसका अंतर काफी बड़ा रहा है और इसी वजह से उनका नेट रन रेट काफी कम है। टीम ने 3 मुकाबले जरुर जीते हैं लेकिन रन रेट आगे चलकर मुश्किलें पैदा कर सकता है। आरसीबी की टीम अभी भी अपना सही टीम संयोजन नहीं बना पाई है। ऐसे में 3 खिलाड़ी हैं जिन्हें आरसीबी को अपनी प्लेइंग इलेवन में जगह देने की जरुरत है। आइए जानते हैं कि वो तीनों प्लेयर कौन-कौन से हैं।
3 खिलाड़ी जिन्हें आरसीबी को अपने प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहिए
3.पवन नेगी
पवन नेगी एक जबरदस्त ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। वो एक जबरदस्त फील्डर हैं और मैदान में कई बेहतरीन कैच पकड़ते हैं। वहीं पवन नेगी एक शानदार बल्लेबाज भी हैं। नेगी लोअर ऑर्डर में आकर जबरदस्त ताबड़तोड़ पारियां खेल सकते हैं और जरुरत पड़ने पर स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं।
शिवम दुबे से इस वक्त कप्तान विराट कोहली गेंदबाजी नहीं करा रहे हैं और उनकी बैटिंग भी कुछ मैचों में अच्छी नहीं रही है। इसी वजह से पवन नेगी को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है। अगर नेगी फॉर्म में आ गए तो वो कई मैच आरसीबी को जिता सकते हैं। टीम को लोअर ऑर्डर में एक ताबड़तोड़ बल्लेबाज की जरुरत है।
ये भी पढ़ें: टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 3 भारतीय बल्लेबाज
2.उमेश यादव को दोबारा प्लेइंग इलेवन में शामिल करना
उमेश यादव भले ही पहले कुछ मैचों में काफी महंगे साबित हुए हों लेकिन वो एक अनुभवी खिलाड़ी हैं और कभी भी वापसी कर सकते हैं। अगर उनको लगातार मौका मिले और गेंदबाजी कोच उनके साथ काम करें तो निश्चित तौर पर वो टीम के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं।
पिछले आईपीएल सीजन में भी उमेश यादव ने कई मैचों में काफी विकेट चटकाए थे। इसी वजह से उनको एक बार फिर प्लेइंग इलेवन में मौका देकर आजमाना चाहिए।
1.क्रिस मॉरिस को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना
आरसीबी ने इस सीजन की नीलामी में क्रिस मॉरिस के लिए काफी महंगी बोली लगाई थी लेकिन इस सीजन अभी तक उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है। क्रिस मॉरिस एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं और अकेले दम पर मैच जिताने का माद्दा रखते हैं। वो बेहतरीन गेंदबाजी के अलावा ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने में भी सक्षम हैं, इसीलिए आरसीबी को उन्हें तुरंत प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहिए।