इंडियन प्रीमियर लीग 2020 की शुरुआत में कुछ टीमों ने ऐसा लाजवाब प्रदर्शन किया, जिसे देखकर यह कहा जा रहा था कि आने वाले समय में पूर्व चैंपियन टीमों और दिग्गज टीमों की राह काफी मुश्किल होने वाली है लेकिन जैसे-जैसे मैचों का सिलसिला आगे बढ़ा, यही टीमें खराब प्रदर्शन करने लगीं। इनमें से एक नाम है आईपीएल फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब का।
किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने शुरुआती मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को टक्कर दी थी। हालांकि सुपर ओवर में यह टीम मैच हार गई थी लेकिन इसके बाद पंजाब की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 97 रनों के अंतर से करारी मात दी और फिर से साबित किया कि वह आईपीएल 2020 में कई टीमों का खेल बिगाड़ने वाली है लेकिन इसके बाद लगातार खेले गए दो मैचों में किंग्स इलेवन पंजाब को हार का सामना करना पड़ा। पहले राजस्थान रॉयल्स ने चित किया, तो वहीं इसके बाद बीते मैच में मुंबई इंडियंस ने भी पंजाब को करारी मात दी।
ऐसे में अब यह सवाल खड़ा होता है कि क्या किंग्स इलेवन पंजाब एक फिर से उसी पुरानी प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरती है, या फिर कुछ अहम बदलाव के साथ उतरकर पंजाब की टीम अगले मैच में जीत दर्ज करती है। आज हम आपको तीन ऐसे ही अहम बदलाव के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके जरिए किंग्स इलेवन पंजाब अपने आगे के मैचों में जीत हासिल कर सकती है।
जानिए क्या हैं वो तीन अहम बदलाव:-
#1 करुण नायर की जगह मंदीप सिंह
आईपीएल 2020 में करुण नायर का बल्ला कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया है। अभी तक टूर्नामेंट में करुण नायर ने 4 मैचों में 114 के स्ट्राइक रेट से कुल 16 रन ही बनाए हैं। जिसमें उन्होने दिल्ली के खिलाफ 1 रन, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 15 रन और मुंबई इंडियंस के खिलाफ शून्य पर ही आउट हो गए। ऐसे में किंग्स इलेवन पंजाब को अगले मैच में करुण नायर की जगह मंदीप सिंह को मौका देना चाहिए।
मंदीप सिंह काफी लंबे समय से आईपीएल खेल रहे हैं और उन्होंने कई मौकों पर अहम पारियां भी खेली हैं। मध्य क्रम में मंदीप सिंह किंग्स इलेवन पंजाब की बल्लेबाज को मजबूती प्रदान कर सकते हैं। मंदीप सिंह को अगले मैच में मौका देकर पंजाब शायद जीत हासिल कर सकती है।