IPL 2020: 3 बड़े बदलाव जो किंग्स XI पंजाब को अपने अगले मैच में जरूर करने चाहिए 

किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल और मयंक अग्रवाल
किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल और मयंक अग्रवाल

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 की शुरुआत में कुछ टीमों ने ऐसा लाजवाब प्रदर्शन किया, जिसे देखकर यह कहा जा रहा था कि आने वाले समय में पूर्व चैंपियन टीमों और दिग्गज टीमों की राह काफी मुश्किल होने वाली है लेकिन जैसे-जैसे मैचों का सिलसिला आगे बढ़ा, यही टीमें खराब प्रदर्शन करने लगीं। इनमें से एक नाम है आईपीएल फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब का।

किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने शुरुआती मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को टक्कर दी थी। हालांकि सुपर ओवर में यह टीम मैच हार गई थी लेकिन इसके बाद पंजाब की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 97 रनों के अंतर से करारी मात दी और फिर से साबित किया कि वह आईपीएल 2020 में कई टीमों का खेल बिगाड़ने वाली है लेकिन इसके बाद लगातार खेले गए दो मैचों में किंग्स इलेवन पंजाब को हार का सामना करना पड़ा। पहले राजस्थान रॉयल्स ने चित किया, तो वहीं इसके बाद बीते मैच में मुंबई इंडियंस ने भी पंजाब को करारी मात दी।

ऐसे में अब यह सवाल खड़ा होता है कि क्या किंग्स इलेवन पंजाब एक फिर से उसी पुरानी प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरती है, या फिर कुछ अहम बदलाव के साथ उतरकर पंजाब की टीम अगले मैच में जीत दर्ज करती है। आज हम आपको तीन ऐसे ही अहम बदलाव के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके जरिए किंग्स इलेवन पंजाब अपने आगे के मैचों में जीत हासिल कर सकती है।

जानिए क्या हैं वो तीन अहम बदलाव:-

#1 करुण नायर की जगह मंदीप सिंह

मनदीप सिंह
मनदीप सिंह

आईपीएल 2020 में करुण नायर का बल्ला कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया है। अभी तक टूर्नामेंट में करुण नायर ने 4 मैचों में 114 के स्ट्राइक रेट से कुल 16 रन ही बनाए हैं। जिसमें उन्होने दिल्ली के खिलाफ 1 रन, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 15 रन और मुंबई इंडियंस के खिलाफ शून्य पर ही आउट हो गए। ऐसे में किंग्स इलेवन पंजाब को अगले मैच में करुण नायर की जगह मंदीप सिंह को मौका देना चाहिए।

मंदीप सिंह काफी लंबे समय से आईपीएल खेल रहे हैं और उन्होंने कई मौकों पर अहम पारियां भी खेली हैं। मध्य क्रम में मंदीप सिंह किंग्स इलेवन पंजाब की बल्लेबाज को मजबूती प्रदान कर सकते हैं। मंदीप सिंह को अगले मैच में मौका देकर पंजाब शायद जीत हासिल कर सकती है।

#2 कृष्णप्पा गौतम की जगह इशान पोरल

इशान पोरल
इशान पोरल

किंग्स इलेवन पंजाब अगले मैच की प्लेइंग इलेवन में एक और अहम बदलाव कर सकती है। दरअसल पंजाब की ओर से आईपीएल 2020 में 2 मैच खेल चुके कृष्णप्पा गौतम की जगह अगले मैच में इशान पोरल को मौका दिया जा सकता है। क्योंकि कृष्णप्पा गौतम टीम में निचले क्रम में थोड़े बहुत रन बनाने में तो कारगर साबित हुए हैं लेकिन विकेट चटकाने के मामले में वह फेल साबित हुए हैं। के गौतम ने अपने दो मैचों में अभी तक जहां 42 रन बनाए हैं, तो वहीं वह केवल 1 विकेट ही चटकाने में कामयाब रहे हैं।

जबकि अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले इशान पोरल को अगले मैच में डेब्यू करने का मौका दिया जा सकता है। उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 22 मैचों में 2.81 की इकॉनमी रेट से 61 विकेट चटकाए हैं, जबकि टी20 मैचों में भी उन्होंने 15 मैचों में 6 के स्ट्राइक रेट से 16 विकेट लिए हैं। ऐसे में अगर किंग्स इलेवन पंजाब की टीम अगले मैच की प्लेइंग इलेवन में इस युवा खिलाड़ी को शामिल करती है, तो कुछ सकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकते हैं और यह टीम जीत की राह पर वापस लौट सकती है।

#3 जेम्स नीशम की जगह मुजीब उर रहमान

मुजीब उर रहमान
मुजीब उर रहमान

किंग्स इलेवन पंजाब अगले मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में तीसरा और अंतिम बदलाव जो कर सकती है, वो ये है कि वह अगले मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में जेम्स नीशम की जगह अफगानिस्तान के युवा खिलाड़ी मुजीब उर रहमान को शामिल कर सकती है। मुजीब को अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल करने से पंजाब की टीम को थोड़ा फायदा तो मिलेगा।

क्योंकि मुजीब ने इस सीजन में एक भी मैच नहीं खेला है और पिछले दो सीजन की बात करें, तो मुजीब ने 2018 और 2019 आईपीएल में कुल 16 मैच खेले हैं, जिनमें उन्हें 17 विकेट चटकाए हैं। जबकि निचले क्रम में बल्लेबाजी के दौरान मुजीब कुछ बड़े शॉट्स भी लगा सकते हैं। वहीं जेम्स नीशम की बात करें, तो उन्होंने अभी तक इस सीजन में पंजाब की ओर से कुल 3 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने केवल 7 रन ही बनाए हैं। जबकि विकेट लेने के मामले में भी उनका ग्राफ नीचे ही है। वह 3 मैचों में केवल 1 ही विकेट हासिल कर पाए हैं। ऐसे में पंजाब अगले मैच में नीशम की जगह मुजीब उर रहमान को मौका दे सकती है।

Quick Links