#2 कृष्णप्पा गौतम की जगह इशान पोरल
किंग्स इलेवन पंजाब अगले मैच की प्लेइंग इलेवन में एक और अहम बदलाव कर सकती है। दरअसल पंजाब की ओर से आईपीएल 2020 में 2 मैच खेल चुके कृष्णप्पा गौतम की जगह अगले मैच में इशान पोरल को मौका दिया जा सकता है। क्योंकि कृष्णप्पा गौतम टीम में निचले क्रम में थोड़े बहुत रन बनाने में तो कारगर साबित हुए हैं लेकिन विकेट चटकाने के मामले में वह फेल साबित हुए हैं। के गौतम ने अपने दो मैचों में अभी तक जहां 42 रन बनाए हैं, तो वहीं वह केवल 1 विकेट ही चटकाने में कामयाब रहे हैं।
जबकि अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले इशान पोरल को अगले मैच में डेब्यू करने का मौका दिया जा सकता है। उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 22 मैचों में 2.81 की इकॉनमी रेट से 61 विकेट चटकाए हैं, जबकि टी20 मैचों में भी उन्होंने 15 मैचों में 6 के स्ट्राइक रेट से 16 विकेट लिए हैं। ऐसे में अगर किंग्स इलेवन पंजाब की टीम अगले मैच की प्लेइंग इलेवन में इस युवा खिलाड़ी को शामिल करती है, तो कुछ सकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकते हैं और यह टीम जीत की राह पर वापस लौट सकती है।