IPL 2020: 3 बड़े बदलाव जो किंग्स XI पंजाब को अपने अगले मैच में जरूर करने चाहिए 

किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल और मयंक अग्रवाल
किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल और मयंक अग्रवाल

#3 जेम्स नीशम की जगह मुजीब उर रहमान

मुजीब उर रहमान
मुजीब उर रहमान

किंग्स इलेवन पंजाब अगले मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में तीसरा और अंतिम बदलाव जो कर सकती है, वो ये है कि वह अगले मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में जेम्स नीशम की जगह अफगानिस्तान के युवा खिलाड़ी मुजीब उर रहमान को शामिल कर सकती है। मुजीब को अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल करने से पंजाब की टीम को थोड़ा फायदा तो मिलेगा।

क्योंकि मुजीब ने इस सीजन में एक भी मैच नहीं खेला है और पिछले दो सीजन की बात करें, तो मुजीब ने 2018 और 2019 आईपीएल में कुल 16 मैच खेले हैं, जिनमें उन्हें 17 विकेट चटकाए हैं। जबकि निचले क्रम में बल्लेबाजी के दौरान मुजीब कुछ बड़े शॉट्स भी लगा सकते हैं। वहीं जेम्स नीशम की बात करें, तो उन्होंने अभी तक इस सीजन में पंजाब की ओर से कुल 3 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने केवल 7 रन ही बनाए हैं। जबकि विकेट लेने के मामले में भी उनका ग्राफ नीचे ही है। वह 3 मैचों में केवल 1 ही विकेट हासिल कर पाए हैं। ऐसे में पंजाब अगले मैच में नीशम की जगह मुजीब उर रहमान को मौका दे सकती है।

Quick Links