आईपीएल के इस सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है। कुछ मैचों में उन्हें हार मिली है तो कुछ में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं कई मुकाबले ऐसे भी रहे हैं जो उन्होंने काफी करीबी अंतर से जीते हैं। केकेआर की टीम इन मैचों में काफी पीछे चल रही थी लेकिन आखिर में आकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। कोलकाता ने अभी तक 7 में से 4 मुकाबले जीते हैं और 3 हारे हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए इस सीजन शुभमन गिल, वरुण चक्रवर्ती, कमलेश नागरकोटी और राहुल त्रिपाठी जैसे खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे हैं जो इस सीजन अभी तक उस तरह का प्रदर्शन हीं कर पाए हैं। कह सकते हैं कि अनुभवी खिलाड़ी जिनके ऊपर ज्यादा जिम्मेदारी थी वो अभी तक उस तरह का खेल नहीं दिखा पाए हैं जिसके लिए वो जाने जाते हैं।
ये भी पढ़ें: 3 बदलाव करके चेन्नई सुपर किंग्स की टीम वापसी कर सकती है
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम भले ही अभी अंक तालिका में टॉप 4 में हो लेकिन टीम की कुछ कमजोरियां भी हैं, जिन पर उन्हें ध्यान देना चाहिए। आइए जानते हैं कि केकेआर की वो 3 बड़ी कमजोरियां कौन-कौन सी हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स की 3 बड़ी कमजोरियां जिस पर उन्हें ध्यान देना चाहिए
3.मिडिल ऑर्डर का खराब प्रदर्शन
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए इस सीजन सलामी बल्लेबाजों ने तो अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन टीम का मिडिल ऑर्डर उतना बेहतरीन खेल नहीं दिखा पाया है। एक दो मैचों में इयोन मोर्गन, नीतीश राणा और दिनेश कार्तिक ने जरुर अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन कई मैचों में जरुरत के समय ये बल्लेबाज फ्लॉप रहे हैं। केकेआर को इस चीज पर काफी ध्यान देने की जरुरत है।
टूर्नामेंट का दूसरा चरण शुरु हो रहा है और अब कोलकाता नाइट राइडर्स को और भी मुश्किल मैच मिलेंगे। ऐसे में उन्हें इस चीज पर काम करने की जरुरत है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स की 3 बड़ी कमजोरियां जिस पर उन्हें ध्यान देना चाहिए