#2 मिचेल मैक्लेनेघन
मिचेल मैक्लेनेघन मुंबई इंडियंस के प्रमुख तेज गेंदबाज रहे हैं और उन्होंने टीम को पिछले कुछ सालों में अपनी गेंदबाजी से महत्वपूर्ण सफलता दिलाई है। इस साल मुंबई की टीम में ट्रेंट बोल्ट और जेम्स पैटिंसन जैसे विदेशी गेंदबाजों की मौजूदगी के कारण अभी तक न्यूजीलैंड के इस गेंदबाज को मुंबई के लिए इस सीजन एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या शानदार फॉर्म में चल रही मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुंचने के बाद अपनी टीम में कुछ फेरबदल करती है या नहीं।
#1 क्रिस लिन
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस लिन को मुंबई इंडियंस ने ऑक्शन में खरीदा था। लिन इससे पहले आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की तरफ से खेलते थे। कोलकाता ने उन्हें इस साल के ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था। मुंबई की टीम में बैकअप ओपनर के तौर पर शामिल किए गए लिन को अभी तक एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है। ओपनर के रूप में मुंबई के पास इस सीजन में क्विंटन डीकॉक ने शानदार प्रदर्शन किया है। यही वजह रही है कि डीकॉक की मौजूदगी के कारण ही लिन को अभी तक प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला है।