इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का इंतजार दुनियाभर के प्रशंसक बेसब्री से कर रहे हैं। हालांकि अभी इसके शुरू होने में करीब 5 महीने का समय शेष है। आईपीएल के अगले सीजन के लिए 19 दिसंबर को नीलामी होगी और इस नीलामी में देश-विदेश के कई खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। कई खिलाड़ियों को तो नीलमी में मोटी रकम मिल जाएगी, लेकिन कई खिलाड़ी अनसोल्ड भी रहेंगे।
आज हम वर्तमान क्रिकेट के 3 ऐसे दिग्गज खिलाड़ियों की ही बात करने जा रहे हैं, जो इंडियन प्रीमियर लीग 2020 की नीलामी में अनसोल्ड रह सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जो भारत के लिए बना सकते हैं टेस्ट क्रिकेट में अगला तिहरा शतक
3. जो रूट
जो रूट वर्तमान क्रिकेट का एक बहुत बड़ा नाम हैं। उनकी क्षमता का पता इस बात से ही लगाया जा सकता है, कि वह विराट कोहली, स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन के साथ फैब-4 का हिस्सा हैं। हालांकि इसके बावजूद आईपीएल 2020 की नीलामी में उनका बिकना मुश्किल है। वो पिछले सीजन भी अनसोल्ड हो चुके हैं। इस नीलामी में भी उनके अनसोल्ड होने के चांस ज्यादा हैं।
जो रूट का वर्तमान फॉर्म कुछ ख़ास नहीं है और वह टी-20 क्रिकेट के बहुत अच्छे बल्लेबाज भी नहीं माने जाते हैं, इसलिए हो सकता है कि आईपीएल की कोई भी फ्रेंचाइजी इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान पर बोली ना लगाए। जो रूट अब तक आईपीएल का हिस्सा नहीं बन पाए हैं और इस सीजन भी उनका आईपीएल खेलने का सपना सिर्फ सपना ही बनकर रह सकता है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।