आईपीएल (IPL) के 13वें सीजन की समाप्ति में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं। टीमों के बीच इस बार प्लेऑफ में जाने के लिए जद्दोजहद जारी है। प्लेऑफ में अंकतालिका में लीग मैचों के बाद टॉप 4 में काबिज टीमें ही पहुँचती है। मुंबई इंडियंस पहले ही प्लेऑफ में पहुँच चुकी है , बाकी के तीन स्थानों के लिए अभी भी 6 टीमों के बीच लड़ाई जारी है। चेन्नई सुपर किंग्स पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। इस सीजन कई टीमों का प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा है।
बात की जाए दो बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम करने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की तो टीम का प्रदर्शन इस सीजन मिला -जुला रहा है। कोलकाता ने 13 में से अपने 6 मैच जीते हैं वहीँ 7 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। टीम के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टूर्नामेंट के बीच में ही अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देने के लिए कप्तानी मोर्गन को सौंप दी। हालाँकि कप्तान बदलने के बावजूद टीम के प्रदर्शन में कोई खास सुधर नहीं हुआ है। टीम ने इस सीजन अपनी टीम के ख़राब प्रदर्शन के कारण कई खिलाड़ियों को आजमाया है। इसके बावजूद अभी तक कुछ खिलाड़ी हैं जिन्हें इस सीजन अभी तक एक भी मैच में मौका नहीं मिला है।
यह भी पढ़ें: IPL - 3 खिलाड़ी जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स को रिलीज कर देना चाहिए
इस आर्टिकल के माध्यम से उन 3 खिलाड़ियों की बात करने जा रहे हैं जिन्हें इस सीजन KKR की तरफ से एक भी मैच में मौका नहीं मिला है :
#3 एम सिद्धार्थ
22 वर्षीय बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज मणिमारन सिद्धार्थ घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु के लिए खेलते हैं। सिद्धार्थ को सैयद मुश्ताक अली में शानदार प्रदर्शन करने के कारण कोलकाता की टीम ने उन्हें ऑक्शन में 20 लाख के बेस प्राइस में खरीदा था। हालाँकि इस युवा गेंदबाज को अभी तक टूर्नामेंट में केकेआर की तरफ से एक भी मैच में मौका नहीं मिला है।
#2 सिद्धेश लाड
मुंबई के सिद्धेश लाड को मुंबई इंडियंस ने साल 2015 में टीम में शामिल किया था। लाड को कई सालों तक इंतजार करने के बाद 2019 में डेब्यू करने का मौका मिला था। हालाँकि उस सीजन लाड को मात्र एक ही मैच में खेलने का मौका मिला था। कोलकाता की टीम ने आईपीएल 2020 के ऑक्शन में लाड को अपनी टीम में शामिल किया था लेकिन अभी तक उन्हें इस सीजन एक भी मैच में मौका नहीं मिला है।
#1 टिम साइफर्ट
न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम साइफर्ट को उनकी आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। साइफर्ट को इस आईपीएल में अली खान के चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद टीम में शामिल किया गया था। हालाँकि टीम में विकेटकीपर के रूप में दिनेश कार्तिक की मौजूदगी के कारण इस विदेशी खिलाड़ी को अभी तक मौका नहीं मिला है। साइफर्ट ने न्यूजीलैंड के लिए 24 टी20 मैच खेले हैं और 139.75 की स्ट्राइक रेट से 457 रन बनाये हैं। देखना होगा कि इस सीजन उन्हें मौका मिलता है भी या नहीं।