सनराइजर्स हैदराबाद को बहुत बड़ा झटका लगा है और उनके मुख्य तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) चोटिल होने के कारण आईपीएल (IPL 2020) के बचे हुए सीजन से बाहर हो चुके हैं। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान हिप इंजरी हुई थी, जिसके कारण वो अपना ओवर भी पूरा नहीं कर पाए थे और अब वो पूरे सीजन से बाहर हो चुके हैं।
भुवनेश्वर कुमार चोट के कारण ही मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मैच में भी नहीं खेल पाए थे। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अभी तक 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2 जीते हैं और 3 में उन्हें हार मिली है। वो 4 अंकों के साथ सातवें स्थान पर हैं। अब भुवनेश्वर कुमार के IPL से बाहर होने के बाद टीम को और भी बड़ा झटका लगा है।
यह भी पढ़ें: IPL 2020 पॉइंट्स टेबल (अंक तालिका)
टीम मैनेजमेंट अब भुवनेश्वर कुमार की जगह एक और तेज गेंदबाज को साइन करने की कोशिश करेगी। हालांकि उनके पास इस विभाग में अच्छा बैकअप है। हालांकि भुवी की जगह टीम मध्यक्रम के बल्लेबाज को भी अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं।
आइए नजर डालते हैं IPL 2020 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद अपनी टीम में किन प्लेयर्स को शामिल कर सकती हैं:
#) यूसुफ पठान
यूसुफ पठान सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पिछले दो साल खेल चुके हैं। हालांकि IPL 2020 के लिए टीम मैनेजमेंट ने युवा खिलाड़ियों के ऊपर भरोसा जताया। हालांकि अब वो टीम में यूसुफ पठान जैसे अनुभवी खिलाड़ी को शामिल कर सकते हैं, जोकि अंतिम ओवरों में तेजी से बल्लेबाजी कर सकते हैं।
हाल ही में हैदराबाद की टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ शारजाह जैसी विकेट पर मैच खत्म नहीं कर पाए थे। यूसुफ पठान जैसा बल्लेबाज अंतिम ओवरों में काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं। पठान इसके अलावा ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं। पठान को IPL 2020 के लिए हुई नीलामी में किसी टीम ने नहीं खराीदा था।
यह भी पढ़ें: IPL 2020 में सबसे ज्यादा रन (Orange Cap) बनाने वाले टॉप 10 खिलाड़ियों की लिस्ट