2. हैरी गर्नी : मैच - 8, विकेट - 7, इकॉनमी रेट - 8.81
कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंग्लैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैरी गर्नी को 2019 की आईपीएल नीलामी के दौरान 75 लाख रुपये में खरीदा था। हालांकि, यह इंग्लिश खिलाड़ी कोलकाता के तेज गेंदबाजी आक्रमण की समस्याओं का समाधान नहीं बन सका। गर्नी ने आईपीएल 2019 में 8 मैचों 8.81 की औसत से सिर्फ सात विकेट चटकाए।
हालांकि गर्नी ने अपने आईपीएल करियर की शानदार शुरुआत की थी। पहले मैच में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने चार ओवर के कोटे में 25 रन देकर 2 विकेट लिए और मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता था। लेकिन इसके बाद वह कोई विशेष प्रदर्शन नहीं कर सके।
कोलकाता को एक विकेट चटकाने वाले तेज गेंदबाज की जरूरत है। ऐसे में टीम गर्नी को रिलीज़ करके वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले शेल्डन कॉट्रेल या फिर मिचेल स्टार्क को अपने साथ जोड़ सकती है।
Published 14 Oct 2019, 14:08 IST