1. रिंकु सिंह : मैच - 5, रन - 37, स्ट्राइक रेट - 108.82
केकेआर ने आईपीएल 2018 की नीलामी के दौरान 21 वर्षीय भारतीय बल्लेबाज रिंकू सिंह के शानदार घरेलू रिकॉर्ड को देखते हुए 80 लाख में खरीदा था, जो उनके बेस प्राइस से 4 गुना ज्यादा कीमत थी। रिंकू ने अब तक केकेआर के लिए दो सीजन खेले हैं लेकिन अभी तक वह खुद को साबित करने में नाकाम रहे हैं।
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने आईपीएल 2018 में चार मैचों के दौरान मात्र 29 रन बनाए। उनका सर्वोच्च स्कोर 16 रन था और उनकी स्ट्राइक रेट 93.54 भी काफी खराब था। खराब प्रदर्शन के बावजूद, केकेआर ने उन्हें आईपीएल 2019 के लिए टीम में बनाए रखा।
लेकिन इस बार भी वह पांच मैचों में मात्र 37 रन बना सके। ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि कोलकाता उनको नीलामी से पहले रिलीज़ कर सकती है क्योंकि टीम में पहले से ही काफी मध्यक्रम बल्लेबाज हैं।