क्रिकेट के खेल में एक चीज़ जिसपर किसी का कंट्रोल नहीं होता, वह है चोट लगने से बच पाना। मैच के दौरान या प्रैक्टिस सेशन में खिलाड़ियों का चोटिल होना लगा रहता है। हालांकि किसी भी टीम की चुनौती उस वक्त और बढ़ जाती हैं, जब उसका अहम खिलाड़ी टूर्नामेंट के बीच में चोट लगने के कारण बाहर हो जाए। इसकी भरपाई करना बेहद मुश्किल काम है क्योंकि चोटिल हुआ खिलाड़ी न सिर्फ टीम का स्टार प्लेयर होता है बल्कि तैयार की गई रणनीति का अभिन्न हिस्सा भी रहा है।
दुबई में चले रहे इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में भी कुछ टीमों के लिए उनकी खिलाड़ियों की फिटनेस चिंता का विषय बनी हुई है। सनराइजर्स हैदराबाद के बेहतरीन स्विंग और डेथ ओवर स्पेशलिस्ट भुवनेश्वर कुमार और ऑलराउंडर मिशेल मार्श चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। जबकि आईपीएल में सबसे अधिक हैट्रिक लेने वाले लेग स्पिनर अमित मिश्रा की फिरकी का जादू अब इस सीजन नहीं देखने को मिलेगा।
इस लेख में हम जानेंगे, अब तक चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर होने वाले तीन खिलाड़ी और उनके रिप्लेसमेंट के बारे में-
#3 मिचेल मार्श
21 सितंबर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में टखने की चोट के बाद ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श आईपीएल से बाहर हो चुके हैं। मार्श आरसीबी की पारी के पांचवें ओवर में गेंदबाजी करने आए थे, लेकिन ओवर की दूसरी गेंद पर वह अपना टखना चोटिल कर बैठे। उन्होंने दो और गेंदें फेंकी लेकिन अंततः मैदान से लौटने का फैसला किया। वह 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने जरूर आए लेकिन इस दौरान चोट से परेशान दिखे। मार्श इलाज के लिए वापस ऑस्ट्रेलिया जा चुके हैं और अपनी स्कैन रिपोर्ट्स का इंतजार कर रहे। उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर वेस्टइंडीज टीम के सफेद जर्सी के कप्तान जेसन होल्डर टीम से जुड़े हैं।