IPL 2020 : चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर होने वाले 3 खिलाड़ी और उनके रिप्लेसमेंट

भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार

#1 अमित मिश्रा

अमित मिश्रा
अमित मिश्रा

अनुभवी स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा का चोट के कारण बीच टूर्नामेंट से बाहर हो जाने से दिल्ली कैपिटल्स को करारा झटका लगा है। भारत के दिग्गज स्पिनर के एक मैच के दौरान उंगली में चोट लग गई थी, जिसके बाद चिकित्सकों की सलाह के बाद उन्होंने टूर्नामेंट से हटने का फैसला लिया।। 37 वर्षीय अमित मिश्रा का दिल्ली कैपिटल्स के साथ अब तक का सफर शानदार रहा है। इस सीजन उन्होंने शुरूआती 3 मैचों में बेहतरीन गेंदबाज़ी का नमूना पेश करते हुए 3 मैचों में 3 विकेट चटकाए हैं। वह बाकि टीमों के स्पिनरों के मुकाबले अधिक किफायती भी रहे थे। तीन मैचों में मिश्रा ने कुल 10 ओवर में 7.20 की इकॉनमी रेट से 72 रन दिए थे।

अमित मिश्रा के रिप्लेसमेंट का फिलहाल अभी तक कोई ऐलान नहीं हुआ है लेकिन कप्तान श्रेयस अय्यर ने मिश्रा के बाहर होने के बाद कहा था कि हमारे पास उनके काफी अच्छे विकल्प मौजूद हैं। दिल्ली की फ्रेंचाइज़ी के पास पहले से ही संदीप लामिछाने को रूप में एक बेहतरीन लेग स्पिनर मौजूद हैं। वहीं भारतीय विकल्पों में एस मिधुन, प्रवीण दुबे, शुभम सिंह, अंकित सोनी या केसी करियप्पा जैसे खिलाड़ियों में से किसी एक को मौका मिल सकता है।

Quick Links