किंग्स XI पंजाब का आईपीएल का सफ़र आखिरी मुकाबले में हार के साथ खत्म हुआ। पंजाब को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों 9 विकेट से करारी हार मिली। पंजाब के लिए केएल राहुल, मयंक अग्रवाल और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ियों जबरदस्त प्रदर्शन किया, तो दूसरी तरफ कई ख़िलाड़ी ऐसे भी रहे जिन्होंने उम्मीद के मुताबिक टीम की जीत में योगदान नहीं दिया। आईपीएल के दौरान सबसे ज्यादा चर्चे में ऑस्ट्रलियाई ख़िलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल रहे, जिन्होंने बल्लेबाजी में अपनी काबिलियत के हिसाब से खेल नहीं दिखाया। आईये नजर डालते है किन तीन खिलाड़ियों ने इस सीजन पंजाब के लिए सबसे ख़राब प्रदर्शन किया।
3 खिलाड़ी जिन्होंने KXIP के लिए ख़राब प्रदर्शन किया:
ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell)
मिलियन डॉलर प्लेयर ग्लेन मैक्सवेल पंजाब के लिए इस सीजन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। पिछले कुछ सालों से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन खेल दिखा रहे मैक्सवेल ने आईपीएल में काफी निराश किया। मैक्सवेल ने इस आईपीएल के दौरान बल्लेबाजी में केवल 108 रन ही बनाये साथ ही 13 मुकाबलों में एक भी छक्का नहीं लगाया।
जिम्मी निशम (Jimmy Neesham)
न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जिम्मी निशम को इस बार पंजाब की टीम में शामिल किया गया। हालाँकि उन्हें उम्मीद के मुताबिक मुकाबले कम खेलने को मिले लेकिन उस दौरान भी वो अपना बेहतरीन प्रदर्शन देने में नाकाम रहे। जिम्मी निशम ने बल्लेबाजी करते हुए 5 मैचों में 19 रन बनाये और गेंदबाजी करते हुए 5 मैचों में केवल 2 विकेट ही हासिल किये।
शेल्डन कॉट्रेल (Sheldon Cottrell)
शेल्डन कॉट्रेल को पंजाब ने 8 करोड़ से ज्यादा कीमत में खरीदा था। वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज ने अपनी गेंदबाजी से सभी को निराश किया। राजस्थान के बल्लेबाज राहुल तेवतिया ने उनके एक ही ओवर में 5 छक्के भी लगाये। उसके बाद से उन्हें टीम में कम मौके दिए गए। उन्होंने 6 मैच खेले और केवल 6 ही विकेट लिए।