#2 शाहबाज नदीम
शाहबाज़ नदीम को रन-रेट को नियंत्रण में रखने की उनकी क्षमता के लिए जाना जाता है और उनकी यह क्षमता एक मुख्य कारण था कि सनराइज़र्स ने शिखर धवन के स्थान पर 2 अन्य खिलाड़ियों के साथ दिल्ली कैपिटल्स के साथ ट्रेड किया था। नदीम को आईपीएल 2019 में 3 मैचों में खेलने का मौका मिला और उन्होंने 10 के इकॉनमी रेट से मात्र 1 विकेट चटकाया।
राशिद खान और शाकिब अल हसन के टीम में होने की वजह से नदीम को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलाना काफी मुश्किल है। टीम में युवा अभिषेक शर्मा भी हैं जो नदीम की तरह ही बाएं हाथ के स्पिनर हैं और बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। टीम में शाहबाज नदीम की अनुपयोगिता को देखते हुए सनराइज़र्स हैदराबाद को उन्हें रिलीज़ कर देना चाहिए।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।